डीएम का आदेश- किसान खाली करें गाजीपुर बॉर्डर, पुलिस की कार्रवाई शुरू - farmers prorest
17:24 January 28
योगी सरकार ने किसानों का धरना खत्म कराने का दिया आदेश
उत्तर प्रदेश में किसानों का धरना खत्म कराने का योगी सरकार ने आदेश जारी किया है. यूपी के कई शहरों में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले दो महीने से जारी है. 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसानों आंदोलन पर सवाल उठने लगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने किसानों को धरनास्थल खाली करने का आदेश दिया है. वहीं जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. धरना स्थल को खाली कराने की जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं.
किसान नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वो सरेंडर नहीं करेंगे. किसानों का धरना जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश पुलिस धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. योगी सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. उन्होंने कहा, "दीप सिद्धू कौन है, उसका किसके साथ कनेक्शन है. तिरंगे का अपमान कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा."