उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगर आप भी करते हैं डेटिंग ऐप पर रोमांस तो हो जाएं सावधान, इस तरह हो सकते हैं ठगी का शिकार - गाजियाबाद लेटेस्ट क्राइम न्यूज

गाजियाबाद साइबर सेल ने अब तक 150 से ज्यादा लड़कियों को डेटिंग एप पर अपना शिकार बनाने वाले आरोपी को पकड़ा है, जिसने उन लड़कियों से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की है.

etv bharat
डेटिंग एप पर अपना शिकार बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2022, 3:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: डेटिंग ऐप (मैट्रिमोनियल ऐप) पर अनजान लोगों पर भरोसा करने वाली महिलाओं और लड़कियों के लिए यह जरूरी खबर है. गाजियाबाद साइबर सेल ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है, जो डेटिंग एप पर अबतक डेढ़ सौ से ज्यादा लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है. इन लड़कियों से वो एक करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है. ठगी का शिकार युवतियों ने उस पर ब्लैकमेलिंग के भी आरोप लगाए हैं.

मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. यहां पुलिस ने आनंदपाल नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. आनंदपाल MBA पास है और पूर्व में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाता था. उसने जल्द पैसा कमाने का एक शातिराना तरीका अपनाया. पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि दिल्ली एनसीआर की युवतियों से लगातार ठगी हो रही है. यही नहीं अन्य राज्यों से भी पुलिस के पास शिकायतें पहुंची थीं. सभी के तार आनंदपाल से जुड़ रहे थे.

पुलिस को पता चला कि आरोपी डेटिंग एप पर लड़कियों से बातचीत का सिलसिला शुरू करता था और नजदीकियां बढ़ा लेता था. इसके बाद वह कभी अपने परिवार के किसी सदस्य की बीमारी का हवाला देकर युवतियों से रुपए मांगता था, तो कभी उनके साथ की गई चैट को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था. इसी तरह से ब्लैकमेलिंग और ठगी करके उसने अब तक 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है.

यह भी पढ़ें-पुलिस मुठभेड़ में शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार था इनाम

आरोपी से जुड़े कई रिकॉर्ड खंगाले गए हैं, जिसमें कई बैंक खातों के लेनदेन भी मिले हैं. लाखों का लेनदेन हुआ है. इन बैंक खातों में रुपये आए हैं. आरोपी से कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिसमें कुछ तस्वीरें और चैट भी बरामद किए गए हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इस मामले में अकेला ही काम कर रहा था या उसका कोई साथ देने वाला आरोपी भी शामिल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details