लखनऊ : यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा देने वाले स्टूडेंट के लिए 31 जनवरी को हेल्पलाइन सेवा जारी की जाएगी. इसके माध्यम से मुख्य विषय भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में छात्रों की समस्या का समाधान किया जाएगा. इस हेल्पलाइन पर फोन करके विषय विशेषज्ञ से छात्र प्रयोगात्मक परीक्षा से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं. यह जानकारी डीआईओएस डाॅ. मुकेश कुमार सिंह ने दी.
डीओईओएस डाॅ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए हेल्पलाइन सेवा जारी करने जा रही है. इससे प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों की मदद हो सकेगी. प्रायोगिक परीक्षा 2021 के मुख्य तीनों विषय भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के लिए हेल्पलाइन शुरू की जा रही है. इसमें विषय विशेषज्ञ से परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं. हालांकि, यह हेल्पलाइन नंबर 31 जनवरी को केवल एक दिन के लिए दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी.