उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर ले सकेंगे छात्र मदद - lucknow latest news

यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा देने वाले स्टूडेंट के लिए 31 जनवरी को हेल्पलाइन सेवा जारी की जाएगी. इसके माध्यम से मुख्य विषय भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की समस्या का समाधान किया जाएगा.

सांकेतिक.
सांकेतिक.

By

Published : Jan 30, 2021, 10:28 PM IST

लखनऊ : यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा देने वाले स्टूडेंट के लिए 31 जनवरी को हेल्पलाइन सेवा जारी की जाएगी. इसके माध्यम से मुख्य विषय भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में छात्रों की समस्या का समाधान किया जाएगा. इस हेल्पलाइन पर फोन करके विषय विशेषज्ञ से छात्र प्रयोगात्मक परीक्षा से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं. यह जानकारी डीआईओएस डाॅ. मुकेश कुमार सिंह ने दी.

डीओईओएस डाॅ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए हेल्पलाइन सेवा जारी करने जा रही है. इससे प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों की मदद हो सकेगी. प्रायोगिक परीक्षा 2021 के मुख्य तीनों विषय भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के लिए हेल्पलाइन शुरू की जा रही है. इसमें विषय विशेषज्ञ से परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं. हालांकि, यह हेल्पलाइन नंबर 31 जनवरी को केवल एक दिन के लिए दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी.

ये है हेल्पलाइन नंबर

अगर कोई भी छात्र मदद चाहता है तो वह जानकारी ले सकता है. यह हेल्पलाइन नम्बर 31 जनवरी को केवल एक दिन के लिए दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी. इस नंबर पर 9415664679 छात्र कॉल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details