उत्तर रेलवे ने मालभाड़ा लदान में स्थापित किया मील का पत्थर - लखनऊ समाचार
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कार्य निष्पादन समीक्षा बैठक का आयोजन किया. इसमें उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे ने 8 माह में 39.50 मिलियन टन मालभाड़ा का लदान किया है.
लखनऊ: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. यह बैठक नई दिल्ली स्थित बड़ौदा हाउस प्रधान कार्यालय में उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों के साथ कार्य निष्पादन को लेकर की गई. बैठक में विशेष रूप से मुख्य चर्चा सुरक्षा और ढांचागत कार्यों पर की गई. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि सभी क्षेत्रीय रेलों में अग्रणी उत्तर रेलवे ने मालभाड़ा लदान में एक और मील का पत्थर स्थापित किया है. उत्तर रेलवे ने नवंबर 2020 तक 39.50 मिलियन टन माल भाड़ा का लदान किया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 21.73% अधिक है.
पहले स्थान पर बनी हुई है भारतीय रेल
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि इस वर्ष उत्तर रेलवे लदान और आय में भारतीय रेलवे पर पहले स्थान पर बनी हुई है. उन्होंने विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों को निर्देश दिए कि माल भाड़ा लदान की इस गति को कायम रखें. साथ ही समय पालन बाध्यता और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 95% तक बनाए रखें. उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे ने अप्रैल से नवंबर 2020 तक 39.50 मिलियन टन माल भाड़ा का लदान किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हुई परिचालनिक चुनौतियों का सामना करते हुए उत्तर रेलवे ने विभिन्न राज्यों में राशन की दुकानों पर खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.