उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

General Conference of Shikshamitras : स्थायीकरण की जगी उम्मीद, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कही यह बात - केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर

बेसिक शिक्षा की रीढ़ कहे जाने वाले शिक्षामित्रों के स्थायीकरण की उम्मीद टूटने के बाद उन्हें अभी तक कोई किनारा नहीं मिला है. सपा सरकार में समायोजित किए गए शिक्षा मित्रों को भाजपा शासन काल में उम्मीद की किरण दिखाई दी थी, लेकिन भाजपा ने अभीतक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया है. बहरहाल सोमवार को महासम्मेलन में जुटे हजारों शिक्षा मित्रों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने आश्वासन दिया है.

शिक्षामित्रों का महासम्मेलन
शिक्षामित्रों का महासम्मेलन

By

Published : Feb 20, 2023, 10:36 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के रमाबाई आंबेडकर रैली स्थल पर आज प्रदेशभर के शिक्षामित्रों का महासम्मेलन आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने शिक्षामित्रों से उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया. महासम्मेलन की सबसे खास बात यह रही कि शिक्षामित्रों के कई संगठनों एक बैनर के तले इकट्ठा होकर अपनी ताकत राजधानी लखनऊ में दिखाई है. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा के साथ प्रारंभ हुआ. सरस्वती वन्दना अर्चना दीक्षित और स्वागत गीत सबिता राय ने प्रस्तुत किया.



सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए शिक्षामित्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने शिक्षामित्रों की समस्याओं को रखा. उन्होंने बताया कि शिक्षामित्र योजना भाजपा सरकार की ही है और इस योजना को भाजपा सरकार ने ही लागू किया था. इस नाते शिक्षामित्र भाजपा के मानस पुत्र हैं. अतः शिक्षामित्रों को भाजपा से ही ज्यादा उम्मीद है. राष्ट्र निर्माण के महायज्ञ में शिक्षामित्र उस समय समिधा बने जब राष्ट्र को शिक्षा की मौलिक अधिकार के रूप में (86वां संविधान संशोधन 2002) जन जन तक सर्व सुलभ करने के लिए राष्ट्र के पास संसाधन नहीं थे. कार्यक्रम को विश्वनाथ कुशवाहा, शिवकुमार शुक्ला, पुरुषोत्तम निषाद, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, रमेश मिश्रा, उमेश पांडेय, सत्यव्रत सिंह, अर्चना दीक्षित, सूचित मलिक, कल्पना शर्मा, बबली सिंह सहित सैकड़ों शिक्षामित्रों ने संबोधित किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशल किशोर ने शिक्षामित्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षामित्रों के दुःख दर्द को केन्द्र और प्रदेश सरकार समझ रही है. जल्द ही सरकार आपके प्रति सकारात्मक कदम उठाने जा रही है. कहा कि शिक्षामित्र बेसिक शिक्षा के रीढ़ हैं और शिक्षा के उच्च स्तर पर ले जाने का कार्य करते हैं. सभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डाॅ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि आप की समस्या हम माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पास ले जाएंगे और उसका समाधान कराएंगे. एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि जल्द ही शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान की जाएगी. सरकार इनके प्रति गंभीर है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने सभी अतिथियों और शिक्षामित्रों का आभार जताया. अंत में अभय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों शिक्षामित्रों, पत्रकार बंधुओं प्रशासन के कर्मचारियों और प्रदेश के कोने कोने से आए सभी शिक्षामित्रों और उनके परिजन का धन्यवाद ज्ञापित किया.


यह भी पढ़ें : मानसिक दिक्कतें भी पैदा कर रहा AIR Pollution, मनोरोग विशेषज्ञों ने कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details