उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुलासाः चार साल में ही गायत्री प्रजापति की पत्नी और बेटियां हो गईं करोड़ों की मालकिन - गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी

उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के दौरान मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजपति और उनके परिवार को लेकर ED ने चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ईडी की ओर से खुलासा किया है कि गायत्री प्रजापति और उसकी पत्नी की 2012 तक सिलाई कढ़ाई कर 10 से 15 हजार रुपये महीने कमाने की हैसियत थी.

गायत्री प्रसाद प्रजपति
गायत्री प्रसाद प्रजपति

By

Published : Apr 9, 2021, 9:01 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश में सपा सरकार के दौरान मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजपति और उनके परिवार को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. प्रवर्तन निदेशालाय (ED) की ओर से खुलासा किया है कि गायत्री प्रजापति और उसकी पत्नी की 2012 तक सिलाई कढ़ाई कर 10 से 15 हजार रुपये महीना कमाने की हैसियत थी. जबकि गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी 2013 में लोनावला में एक आलीशान बंगले की मालकिन हो गई. पढ़ाई कर रहीं प्रजापति की दो बेटियां प्रॉपर्टी डीलिंग करने लगीं. साल 2013 से 2017 के बीच पत्नी और दो बेटियों के खाते में छह करोड़ 60 लाख रुपये जमा हुए.

सभी बैंक खाते सीज और संपत्ति अटैच
ईडी ने बीते गुरुवार को गायत्री प्रजापति और रिश्तेदारों के नाम खरीदी गई कीमती संपत्ति और 57 बैंक खाते सीज कर दिए थे. जिसकी कुल कीमत करीब 55 करोड़ बताई जा रही है. ईडी ने इन सारी सम्पतियों को जब्त कर लिया था. ईडी ने गायत्री प्रजापति की पत्नी और बेटे-बेटियों के नाम पर चल रहे 32 बैंक खाते, 17 संपत्ति भी अटैच किये हैं. गायत्री की कंपनियों के बैंक खाते सीज करते हुए संपत्ति भी अटैच कर दिया है. गायत्री की कंपनियों के बैंक खाते सीज करते हुए संपत्ति भी अटैच कर दिया है.
ईडी ने गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ कोर्ट में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चार्जशीट भी दाखिल कर दिया है.

यहां भी पढ़ें-पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, परिवार की 55 करोड़ से अधिक संपत्ति जब्त

छापेमारी कर ईडी ने हासिल किए थे दस्तावेज
बता दें कि बीते 30 दिसंबर को ईडी ने लखनऊ और अमेठी में गायत्री प्रजापति के घर, दफ्तर के साथ ही कानपुर में चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर भी छापेमारी कर दस्तावेज खंगाले थे. ईडी ने छापेमारी के दौरान लखनऊ, कानपुर, अमेठी समेत कई शहरों में करीब 100 कीमती संपत्ति के दस्तावेज हासिल किए थे. इन संपत्तियों में लोनावला के 5 रॉ हाउस और मुंबई के 4 फ्लैट भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details