लखनऊः सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला को लेकर गायत्री की कंपनी के पूर्व निदेशक बीबी चौबे ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने गायत्री प्रजापति पर लगाए गए आरोपों को वापस लेने के लिए 4.3 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है. इसके बाद उसने गायत्री प्रजापति पर लगाए गए आरोपों को वापस लिया है.
बीबी चौबे ने बताया कि गायत्री प्रजापति की अवैध संपत्ति के बारे में उसे पूरी जानकारी है. वह ऐसे 20 लोगों को जानता है जिसके नाम पर गायत्री प्रजापति ने गुमनाम संपत्ति अर्जित कर छुपा रखी है. इन नामों को बीबी चौबे ने सार्वजनिक करने की बात कही है. वहीं उन्होंने गायत्री प्रजापति पर दुष्कर्म के आरोप लगाने वाली महिला की संपत्ति की जांच इनकम टैक्स विभाग से कराने की मांग की है.