लखनऊ:एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति के मामले में अगली सुनवाई के लिए एक फरवरी की तारीख तय की है. गायत्री प्रसाद प्रजापति पर अपहरण और छेड़छाड़ के आपराधिक मामले दर्ज हैं. गुरुवार को अभियुक्त गायत्री प्रजापति जेल से अदालत में व्हीलचेयर पर हाजिर हुए थे. इस मामले की सुनवाई के दौरान वकील सुनील सिंह ने गायत्री की डिस्चार्ज अर्जी पर बहस पूरी की.
गायत्री को अगली तारीख पर एम्बुलेंस से अदालत लाने का आदेश देने की भी मांग की गई. वकील सुनील सिंह ने केजीएमयू की मेडिकल रिपोर्ट दाखिल कर गायत्री की बीमारी का हवाला दिया. फिलहाल अदालत ने उनकी इस अर्जी पर जेल प्रशासन व केजीएमयू से रिपोर्ट तलब करने का आदेश दिया है.