लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति एक बार फिर केजीएमयू में भर्ती किये गए हैं. कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें केजीएमयू में भर्ती करवाया गया है. जहां जांच के बाद डॉक्टरों के उन्हें कई तरह की दिक्कतें बताई हैं.
इस मामले पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि गायत्री प्रसाद प्रजापति को 10 मार्च को कोर्ट के आदेश पर केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. उन्हें डायबिटीज, कंट्रोल शुगर और गुर्दे की समस्या है. इसके अलावा उन्हें डायबिटिक न्यूरोपैथी की भी समस्या है जो नर्वस सिस्टम से जुड़ी होती है.
लखनऊ: कोर्ट के आदेश पर फिर केजीएमयू में भर्ती हुए गायत्री प्रजापति - गायत्री प्रसाद प्रजापति अस्पताल में भर्ती
कोर्ट के आदेश के बाद सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को एक बार फिर केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है.
इन सभी समस्याओं को देखते हुए उन्हें एडमिट किया गया है. जेल में सामान्य तौर पर सिर्फ एक ही चिकित्सक मौजूद रहता है और इस तरह की अलग-अलग परेशानियों के लिए उससे संबंधित विशेषज्ञ की आवश्यकता पड़ती है. जो किसी बड़े संस्थान में उपलब्ध होते हैं. ऐसे में जेल में ऐसी सुविधा उपलब्ध हो पाना संभव नहीं हो पाता इसलिए उन्हें केजीएमयू में भर्ती किया गया है.
इसे भी पढ़ें-पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे को CBCID ने मेरठ से किया गिरफ्तार
डॉक्टर सुधीर के अनुसार गायत्री प्रजापति के मल्टीपल ऑर्गन सिस्टम की परेशानियों की जांच करने वाली टीम में न्यूरोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर, ऑर्थोपेडिक सर्जन और एक न्यूरो सर्जन शामिल हैं.
बता दें दो महीने पहले 18 जनवरी को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से उन्हें डिस्चार्ज किया गया था. फिलहाल गायत्री प्रसाद प्रजापति केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती हैं. डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है. कोर्ट ने सीएमओ की अध्यक्षता में एक नई मेडिकल टीम गठित कर उनकी जांच करने के आदेश दिए हैं.