उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज में जेवर और कार न लाने पर फोन पर दिया तलाक, लखनऊ में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

शादी के छह महीने बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए महिला की पिटाई कर घर से निकाल दिया. हालांकि गोंडा जिले में ससुराल से मायके लौटने के बाद महिला ने सुलह की कोशिश की पर बेपरवाह पति ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया.

म

By

Published : Nov 24, 2022, 10:57 PM IST

लखनऊ :शादी के छह महीने बाद दहेज के लिए प्रताडि़त करते हुए महिला की पिटाई कर घर से निकाल दिया. हालांकि गोंडा जिले में ससुराल से मायके लौटने के बाद महिला ने सुलह की कोशिश की पर बेपरवाह पति ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. इसी बीच महिला ने सेनेटाइजर पीकर खुदकुशी का प्रयास किया, पर सही वक्त पर इलाज मिलने से हालत सुधर गई. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पीडि़ता ने नाका कोतवाली में पति समेत ससुराल पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


राजेंद्रनगर निवासी महिला की शादी 24 फरवरी 2022 में गोंडा के मकरथीगंज निवासी मो. जुनैद से हुई थी. पीड़िता के मुताबिक रुख्सत होकर ससुराल पहुंचते ही उसे कम दहेज लाने पर टोका गया. सास ननद रिश्तेदारों के सामने ही गाली देती थी. पति जुनैद से शिकायत पर उसने भी कोई बात नहीं सुनी. वह मायके से दहेज में जेवर, कार लाने का दबाव बनाने लगा. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से मांग पूरी नहीं हो सकी. पीडि़ता के मुताबिक 10 मार्च को ननद ने जहर मिली कोल्डड्रिंक पिलाने का प्रयास किया.पति से शिकायत पर महिला को ही पीट कर भगा दिया गया. पति और ससुराल पक्ष की मानसिक प्रताड़ना से आजिज होकर सेनेटाइजर पीकर खुदकुशी का प्रयास भी किया था.

इंस्पेक्टर नाका बृजेश द्विवेदी (Inspector Naka Brijesh Dwivedi) ने बताया कि महिला की तहरीर पर जुनैद, मां सूफिया, ननद जन्नत, अंजुम समेत 12 लोगों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों का संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपीआई से किराया लेंगे कंडक्टर तो पाएंगे पुरस्कार, 15 दिन में मिलने लगेगी सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details