लखनऊ: गोमती नगर के विपिन खण्ड में स्थित ताज होटल के पीछे ग्रीन बेल्ट पार्क के द्वार सोमवार से आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. इसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने तैयारी पूरी कर ली है. पार्क में आगंतुकों की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात कर दिए गए हैं. इसके अलावा प्राधिकरण के कर्मचारी पार्क की साफ-सफाई में लगाए गए हैं.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही पार्क का टोटल स्टेशन और ड्रोन सर्वे कराया जाएगा, जिसके बाद पार्क में सौंदर्यीकरण का काम शुरू होगा. पार्क को किस रूप में विकसित किया जाएगा और इसमें सुविधाएं कैसी होंगी? इसके लिए आम जनता से भी सुझाव लिए जाएंगे.
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा दी इंडियन होटल कम्पनी लिमिटेड (ताज होटल) को आवंटित की गई ग्रीन बेल्ट की 14.217 एकड़ जमीन बीते बुधवार को वापस ले ली गई थी. एलडीए ने यह जमीन होटल प्रबंधन को 25 वर्षों की लीज पर दी थी. लीज अवधि समाप्त होने और होटल प्रबंधन द्वारा लीज शर्तों का उल्लंघन किए जाने पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने इस जमीन का आवंटन निरस्त करते हुस इसे सार्वजनिक पार्क के रूप में विकसित किए जाने का आदेश दिया. उपाध्यक्ष के इस निर्णय से लखनऊ वासियों को गोमती नगर में एक नया पार्क मिल गया है.
यह भी पढ़ें- जीबीसी 3 में शामिल होंगे ये दिग्गज उद्योगपति, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
अधिशासी अभियंता उद्यान अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 23 मई (सोमवार) की सुबह से पार्क के द्वार आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. पार्क में लोगों की इंट्री पूरी तरह नि:शुल्क रहेगी. इसकी टाइमिंग सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक होगी. पार्क के गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए गए हैं. साफ-सफाई और जल छिड़काव के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है.