गैस की बढ़ी कीमतों ने बढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की मुश्किलें
गैस की बार बार बढ़ती कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. इसका सबसे ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं पर देखने को मिल रह है.
लखनऊ:गैस की बढ़ी कीमत ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार ने घरेलू गैस की कीमत में बढ़ोतरी कर गृहणियों की परेशानी बढ़ा दी है. गैस सिलेंडर की कीमत पिछले 3 महीने में 225 रु बढ़कर अब 857 तक पहुंच गई है. इसमें खास कर हाल ही में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का लाभ लेने वाले बीपीएल परिवार की गृहणियों को बड़ा झटका लगा है, जिन्हें अभी छह माह तक गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली की सब्सिडी का भी लाभ मिलने की उम्मीद नहीं है. गैस के दाम बढ़ जाने से गैस का लाभ लेने वाले बीपीएल परिवार की कई महिलाएं अपनी वापसी फिर से चूल्हे की ओर कर सकती हैं.