लखनऊ: जिले में इंदिरानगर थाना क्षेत्र के तकरोही इलाके में एक घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर फटने से हुए धमाके ने हड़कंप मचा दिया. आग की चपेट में आने के कारण एक ही परिवार के छह से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए. मकान से निकलते धुएं को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य करने लगी. पुलिस ने घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
लखनऊ: सिलेंडर फटने से हुआ धमाका, 6 लोग झुलसे
लखनऊ में सिलेंडर फटने से हुए धमाके में एक ही परिवार के छह लोग बुरी तरह झुलस गए. पुलिस ने घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया है.
श्री राम ने बताया कि दोपहर में वह खाना बना रहे थे. इसी दौरान सिलेंडर का रेगुलेटर खराब हो गया, जिसे वह बनाने लगे. जब उन्होंने गैस चेक करने के लिए माचिस जलाई तो गैस लीक होने के कारण धमाका हो गया. आग इतनी तेज थी कि पास में ही आटा गूथ रही उनकी बेटी बुरी तरह झुलस गई. अपनी बेटी को बचाने के चक्कर में श्रीराम भी बुरी तरह झुलस गए. अचानक आग ने भीषण रुप ले लिया. इस घटना में श्री राम सहित पांच लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.
दो मासूमों सहित चार झुलसे
सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बर्न वार्ड में 6 लोग आग से झुलसने के कारण लाए गए हैं. इनमें दो मासूम बच्चे भी हैं. बच्चे अधिक नहीं जले हैं, जबकि चार अन्य अधिक मात्रा में झुलस गए हैं. जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. इन दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. डॉक्टर ने बताया कि दो लोगों का 30 फीसदी हिस्सा जल गया है जिसके कारण उन्हें भर्ती कर लिया गया है. अन्य लोगों की स्थिति सामान्य है.