लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र में रविवार देर शाम अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण हुई हल्की बारिश के बाद बागवानों ने राहत की सांस ली है. सीजन की पहली बारिश से जहां किसानों की गेहूं की फसल को नुकसान हुआ, वहीं फल पट्टी क्षेत्र में पैधे हरे भरे दिखने लगे हैं.
लखनऊ: हल्की बारिश से बागवानों के चेहरे खिले - lucknow latest news
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश से मलिहाबाद के बागवानों को काफी राहत मिली है. हरे भरे पौधे देख बागवानों के चेहरे खुशी के खिल उठे हैं.
मलिहाबाद क्षेत्र के बागवानों ने बताया कि यह पहली बारिश आम की फसल के लिए सोना साबित हुई है, क्योंकि इस समय आम की फसल को पानी की बहुत जरूरत है. उन्होंने बताया कि कुछ बागों में पानी लगा दिया गया है, लेकिन कुछ बागों में पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई थी, जिससे पौधे सूख रहे थे. लेकिन बारिश से आम के पेड़ों की पूरी तरह से धुलाई हो गई है. साथ ही गर्मी से आम के पेड़ों में निकली नई कोपल जो झुलस रहे थे, वो भी अब हरे भरे दिख रहे हैं.
बागवान श्याम सिंह और विनय अवस्थी ने बताया कि इस बारिश से बागों में कुछ नमी आ गयी है, जिससे फसल काफी मजबूत होगी. साथ ही बागों पर पड़ी धूल और लाची साफ हो जाएगी. बागवानों ने मुताबिक यह बारिश काफी लाभदायक सिद्ध होगी. बारिश का पानी सीधे फलों पर पड़ेगा, साथ ही आम का तेजी से विकास होगा.