उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: हल्की बारिश से बागवानों के चेहरे खिले

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश से मलिहाबाद के बागवानों को काफी राहत मिली है. हरे भरे पौधे देख बागवानों के चेहरे खुशी के खिल उठे हैं.

lucknow news
हल्की बारिश से बागवानों ने राहत की सांस

By

Published : Apr 28, 2020, 5:14 AM IST

लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र में रविवार देर शाम अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण हुई हल्की बारिश के बाद बागवानों ने राहत की सांस ली है. सीजन की पहली बारिश से जहां किसानों की गेहूं की फसल को नुकसान हुआ, वहीं फल पट्टी क्षेत्र में पैधे हरे भरे दिखने लगे हैं.

बारिश से बागवानों के खिले चेहरे

मलिहाबाद क्षेत्र के बागवानों ने बताया कि यह पहली बारिश आम की फसल के लिए सोना साबित हुई है, क्योंकि इस समय आम की फसल को पानी की बहुत जरूरत है. उन्होंने बताया कि कुछ बागों में पानी लगा दिया गया है, लेकिन कुछ बागों में पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई थी, जिससे पौधे सूख रहे थे. लेकिन बारिश से आम के पेड़ों की पूरी तरह से धुलाई हो गई है. साथ ही गर्मी से आम के पेड़ों में निकली नई कोपल जो झुलस रहे थे, वो भी अब हरे भरे दिख रहे हैं.

हल्की बारिश से बागवानों ने राहत की सांस

बागवान श्याम सिंह और विनय अवस्थी ने बताया कि इस बारिश से बागों में कुछ नमी आ गयी है, जिससे फसल काफी मजबूत होगी. साथ ही बागों पर पड़ी धूल और लाची साफ हो जाएगी. बागवानों ने मुताबिक यह बारिश काफी लाभदायक सिद्ध होगी. बारिश का पानी सीधे फलों पर पड़ेगा, साथ ही आम का तेजी से विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details