उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Garbage Collection Campaign : शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए अभियान शुरू, नगर विकास मंत्री ने कही यह बात - नगर विकास मंत्री एके शर्मा

शहर में कूड़ा कलेक्शन (Garbage Collection Campaign) के लिए 1 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक तीन चरणों में डोर टू डोर अभियान की शुरुआत की गई है. नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शहरवासियों से अभियान में सहयोग की अपील की है.

म

By

Published : Feb 2, 2023, 12:36 PM IST

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत के साथ ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की 100 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने होम कंपोस्टिंग को प्रोत्साहित करने के लिए लखनऊ की 10 महिलाओं को होम कम्पोस्टर भी प्रदान किए. साथ ही सोर्स सेग्रीगेशन के लिए नागरिकों को जागरूक करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. जागरूकता अभियान में जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, सीएसओ एवं सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने शहरवासियों से प्रातः 10 बजे तक गीला और सूखा कचरा अलग करके घरों, संस्थानों के बाहर निकालने की अपील भी की है.


नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नगरीय निकायों में सूखे और गीले कचरे का शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए 1 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक तीन चरणों के अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने कहा है कि नगरीय जीवन को बेहतर बनाने के लिय यह अभियान प्रथम चरण में 01 से 15 फरवरी तक, द्वितीय चरण में 16 फरवरी से 03 मार्च तक और तृतीय चरण में 04 से 31 मार्च तक चलाया जाएगा. उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली 20 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. साथ ही होम कंपोस्टिंग को प्रोत्साहित करने के लिए लखनऊ की 10 महिलाओं को होम कम्पोस्टर भी प्रदान किए हैं. उन्होंने कहा कि इस होम कंपोस्टर में 15 दिन तक किचन से निकला कचरा रखने पर खाद बन जाएगी. इस खाद का प्रयोग घर के गमलों और बागवानी में किया जा सकता है.

नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश के नगरों को वैश्विक स्तर के नगर बनाने के लिए नगर विकास विभाग सतत प्रयास कर रहा है. नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलें, वैश्विक स्तर की हमारी साफ-सफाई, सुशोभन व सेवाएं हों, इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने सभी नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी निकाय अपने यहां की सभी मशीनरी और मैनपावर का समुचित प्रयोग कर नगरों को स्वच्छ बनाएं. स्वच्छता के इस महाभियान में सभी नागरिकों का भी सहयोग लें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगरों को 'गुड टू ग्रेट' तथा वैश्विक मापदंडों के अनुरुप बनाना है. इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोशिश हो कि प्रातः 10 बजे तक सभी नगरवासी सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग कर वेस्ट कलेक्टर/कूड़ा गाड़ी को दें. इस व्यवस्था को बहुत अच्छे से चलाना है. नगरीय व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 01 जनवरी से 100 दिवसीय उत्तर प्रदेश वैश्विक नगर (यूपीजी सिटीज) अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही 'स्वच्छ ढाबा' एवं 'स्वच्छ विरासत' भी चलाए गए हैं. इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगर विकास अनिल कुमार, सचिव नगर विकास रंजन कुमार, निदेशक नेहा शर्मा, अपर निदेशक डाॅ. असलम अंसारी के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited : एक अधिशासी अभियंता निलंबित, चार एक्सईएन, दो एसडीओ, तीन जेई को चार्जशीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details