उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिन-रात जलाया जा रहा कूड़ा, नगर निगम नहीं कर रहा कार्रवाई

लखनऊ के जोन-3 में बंधा रोड पर दिन-रात कूड़ा जलाया जा रहा है. इसको लेकर नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिससे क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है.

दिन-रात जलता है कूड़ा
दिन-रात जलता है कूड़ा

By

Published : Jan 1, 2021, 12:02 PM IST

लखनऊ: राजधानी के जोन-3 क्षेत्र में स्थित बंधा रोड पर फेंका जा रहा कूड़ा दिन-रात जलाया जा रहा है. इसको लेकर नगर निगम पूरी तरह से लापरवाही बरतते नजर आ रहा है. जिससे क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है. भले ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साफ-सफाई और प्रदूषण को रोकने को लेकर लाख प्रयास किए जा रहे हो. इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी इसको लेकर पूरी तरीके से अनदेखा करते नजर आ रहे हैं.

मामला राजधानी लखनऊ जोन-3 क्षेत्र का बंधा रोड का है. यह रोड पुराना लखनऊ और नया लखनऊ को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. दिन रात कूड़ा बंधे के किनारे जलाया जा रहा है, जिसको लेकर जोन-3 के जिम्मेदार अधिकारी किसी तरह का इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे प्रदूषण बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है.

नगर निगम के कायदे कानून रखे हैं ताख पर
जहां एक तरफ प्रतिबंधित क्षेत्र में कूड़ा फेंकने और कूड़ा जलाने वाले के खिलाफ नगर निगम के तरफ से बड़ा जुर्माना 50 हजार तक लगाया जा सकता है. इसके बावजूद भी बंधा रोड पर कूड़ा जलाने का काम किया जा रहा है. जिसके लिए एक निश्चित जगह कूड़ा डालने का नहीं बनाया गया है. जिससे स्थानीय लोग उचित जगह पर कूड़ा डाल सकें.

जोन-3 जोनल अधिकारी ने दी जानकारी
वहीं जोनल अधिकारी ने बताया कि अगर कूड़ा जलाने का काम किसी व्यक्ति द्वारा एक काम किया जाता है. तो उसके खिलाफ नगर निगम द्वारा अधिकतम 50 हजार तक जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details