उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल को दबंगों ने पीटा, हालत गंभीर - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

लखनऊ पीजीआई थानाक्षेत्र के कल्ली पश्चिम गांव में सोमवार को पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल धर्मदेव वर्मा की दबंगों ने पिटाई कर दी. इस दौरान गंभीर रूप से घायल लेखपाल का लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जमीन की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल को दबंगों ने पीटा
जमीन की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल को दबंगों ने पीटा

By

Published : Dec 13, 2021, 6:22 PM IST

लखनऊ: पीजीआई थानाक्षेत्र के कल्ली पश्चिम गांव में सोमवार को पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल धर्मदेव वर्मा की दबंगों ने पिटाई कर दी. जिसमें लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद घायल लेखपाल को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर लेखपाल धर्मदेव वर्मा कल्ली पश्चिम गांव में एक जमीन की पैमाइश करने पहुंचे थे. लेखपाल जमीन की पैमाइश कर ही रहे थे कि मौके पर कुछ दबंग पहुंच गए. जिसके बाद दबंगों ने लेखपाल की जमकर पिटाई कर दी. घायल लेखपाल को सरोजनी नगर स्थित सीएचसी भेजा गया.

सीएससी के डॉक्टर्स ने गंभीर घायल लेखपाल को लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल रेफर कर दिया. फिलहाल लोकबंधु अस्पताल में लेखपाल का इलाज चल रहा है. वहीं मारपीट के वक्त दबंग, लेखपाल के गले में पड़ी सोने की चेन भी लूट कर ले गए.

यह भी पढ़ें- Omicron: लखनऊ में धारा 144 लागू, Mask पहनना अनिवार्य, रात 10 बजे के बाद DJ पर बैन

सरोजनी नगर एसडीएम आनंद सिंह ने बताया कि लेखपाल को काफी चोटें आई हैं. लेखपाल को लोकबंधु अस्पताल लाया गया है. अस्पताल में गंभीर हालत में पहुंचे लेखपाल का इलाज चल रहा है. दबंगों के खिलाफ थाने पर लिखित तहरीर के आधार के पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details