उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा के फरीदाबाद में दिखा गैंगस्टर विकास दुबे

उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश और गैंगस्टर विकास दुबे को हरियाणा के फरीदाबाद में देखा गया. यहां के एक मिष्ठान भंडार के सीसीटीवी में वह एक ऑटो पकड़ कर भागते हुए कैद हुआ. मामला सेक्टर 86 रोड का है.

gangster vikas dubey seen in faridabad
फरीदाबाद में दिखा गैंगस्टर विकास दुबे.

By

Published : Jul 8, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 6:19 PM IST

फरीदाबाद:यूपी का कुख्यात बदमाश और 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस की आंखों के सामने ऑटो में बैठकर फरार हो गया. पुलिस उसको पहचान न सकी. यह वाक्या फरीदाबाद के सेक्टर 86 रोड पर घटित हुआ है, जहां पर विकास दुबे ऑटो से भागते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है.

फरीदाबाद में दिखा गैंगेस्टर विकास दुबे.

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने यूपी के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी प्रभास और अंकुर को उसके पिता श्रवण सहित गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बिकरू में हुए इस नरसंहार के मास्टरमाइंड विकास दुबे को पुलिस नहीं पकड़ पाई. पुलिस के सामने ही विकास ऑटो में बैठकर फरार हो गया.

दरअसल, ओयो होटल से फरार होने के बाद हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे फरीदाबाद के सेक्टर 86 रोड पर देखा गया, यहां पर वह बीकानेर मिष्ठान भंडार के सामने से ऑटो पकड़ कर जाते हुए दिखाई दिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बीकानेर मिष्ठान भंडार के मालिक ने बताया कि पुलिस उनके यहां पर आई और उनका सीसीटीवी चेक किया. सीसीटीवी में पाया गया कि विकास दुबे ठीक उनकी दुकान के सामने से ऑटो में बैठकर निकल गया. उसके कुछ समय बाद ही पुलिस वहां पर पहुंची.

ये भी पढ़ें:विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ाकर की गई 5 लाख

मिष्ठान भंडार के मालिक ने बताया कि पुलिस की दूसरी जिप्सी में सवार लोगों का कहना था कि उन्होंने सीसीटीवी वाले व्यक्ति को बॉर्डर के पास ऑटो में देखा है. यानी कि जो व्यक्ति विकास दुबे जिसको कहा जा रहा है, वहां से ऑटो में बैठकर बॉर्डर की तरफ गया. वहीं पुलिस ने उसको बॉर्डर पर देखा तो भी नहीं पहचान सकी. यानी कि फरीदाबाद पुलिस ने विकास दुबे को देख तो लिया, लेकिन मास्क लगाए होने के कारण नहीं पहचान पाए, जिस कारण वह उनके हाथ से निकल गया.

Last Updated : Jul 8, 2020, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details