लखनऊ: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित कुख्यात अपराधी हारून के मकान को मलिहाबाद पुलिस ने कुर्क कर दिया है. मलिहाबाद कोतवाली में 3 साल पहले दर्ज मुकदमे में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के आदेश के बाद गुरुवार को पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने मलिहाबाद के हमिरापुर निवासी हारुन पुत्र साजिद उर्फ कल्लू की करीब 3 लाख की संपत्ति पर जब्त करते हुए कुर्क कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक हारून एक शातिर किस्म का अपराधी है. हारून लंबे समय से फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उसने लूट, डकैती, हत्या का प्रयास समेत थाना मलिहाबाद, लखनऊ कमिश्नरेट और सीतापुर मे कई अपराधों को अंजाम दिया है. उसके खिलाफ कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं. इन मुकदमों के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की विवेचना पूरी कर उसे न्यायालय भी भेजा जा चुका है.