उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगस्टर को मुंबई से लखनऊ ला रही थी पुलिस, गाड़ी पलटने से आरोपी की मौत - लखनऊ समाचार

लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस गैंगस्टर एक्ट में वांछित फिरोज उर्फ समी को पकड़ने मुंबई गई थी. रविवार को मुंबई से लौटते वक्त मध्य प्रदेश के गुना जिले में NH 46 पर गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में वांछित समी की मौत हो गई. वहीं दो पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए.

गाड़ी पलटने से गैंगस्टर की मौत
गाड़ी पलटने से गैंगस्टर की मौत

By

Published : Sep 28, 2020, 4:15 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 10:18 AM IST

लखनऊ:मुंबई से गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को राजधानी लखनऊ लाते समय कार का गुना (एमपी) में एक्सीडेंट हो गया. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर ने ब्यावरा रोड पर सामने से आ रही गाय को बचाने के लिए ब्रेक मारा, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एसआई समेत चार लोग घायल हो गए.

लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस वांछित फिरोज अली उर्फ समी को पकड़ने मुंबई गई थी. समी मूल रूप से बहराइच का निवासी है. पुलिस के साथ समी का साढू अफजल और ड्राइवर सुलभ मिश्रा थे. पुलिस समी के साढू अफजल और ड्राइवर सुलभ मिश्रा को पहचान के लिए ले गई थी. आरोपी समी मुंबई के नालासोपारा इलाके की झुग्गी झोपड़ियों में रहता था. पुलिस ने उसे शनिवार को गिरफ्तार किया था और रविवार को लखनऊ लेकर आ रही थी कि मध्य प्रदेश के गुना जिले में अचानक रास्ते में जानवर सामने आ जाने के कारण गाड़ी पलट गई, जिसमें गैंगस्टर समी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 पुलिस वालों के साथ दो अन्य लोग भी घायल हो गए. घायलों को पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

अपराधियों को पकड़ कर लाने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ी लगातार पलट रही है, जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. अभी कुछ दिनों पूर्व विकास दुबे को लाते समय गाड़ी कानपुर में पलट गई थी, जिसमें मुठभेड़ के बाद विकास दुबे मारा गया था.

ठाकुरगंज थाने की पुलिस वर्ष 2014 से फरार गैंगस्टर फिरोज उर्फ समी (65) को मुंबई से गिरफ्तार कर लखनऊ ले जा रही थी. जोगीपुरा टोल नाके से करीब एक किलोमीटर पहले सड़क किनारे गायों का झुंड बैठा था, जिसमें से एक गाय उठकर अचानक सड़क पर आ गई. गाय को बचाने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर जाकर पलट गया. हादसे में वाहन में सवार आरोपी फिरोज खान गाड़ी से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ठाकुरगंज थाने के एसआई जेपी पांडे, आरक्षी संजीव कुमार और फिरोज का रिश्तेदार अफलज घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची, जिसके बाद सभी घायलों को तुरंत सिविल हॉस्पिटल ब्यावरा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने फिरोज को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल एसआई, आरक्षी व आरोपी के रिश्तेदार को रेफर कर दिया गया है.

-आदित्य सोनी, देहात थाना प्रभारी

Last Updated : Sep 28, 2020, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details