उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश गिरफ्तार - कृष्णा नगर पुलिस

लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार की शाम को 10 हजार के इनामी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस को बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है.

lucknow latest news
लखनऊ में मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Feb 6, 2021, 12:14 AM IST

लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार की रात 10 हजार के इनामी बदमाश लाखन को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. इनामी आरोपी के ऊपर इटौंजा थाना क्षेत्र समेत अलग-अगल थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.

लखनऊ में मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार.


शुक्रवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृष्णा नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम जांच कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक से आ रहे दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया. उसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश लाखन (34) मूल रूप से ब्राह्मण पुरवा जनपद सीतापुर का निवासी है. पुलिस के अनुसार उस पर करीब 16 मुकदमें दर्ज हैं.

डीसीपी मध्य सुमन वर्मा ने बताया पंडित खेड़ा जंगल के पास मुठभेड़ में शातिर अपराधी लाखन घायल हुआ है. बदमाश के पास एक अवैध असलहा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है. आरोपी लाखन 10 हजार का इनामी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details