लखनऊः राजधानी के थाना विकास नगर क्षेत्र में पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाश के पास से चार जिंदा कारतूस, एक किलो मार्फिन और अवैध तमंचा बरामद कर जेल भेज दिया.
लखनऊः पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी बदमाश - लखनऊ समाचार
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने 15 हजार की इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश पर 60 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. शातिर बदमाश पर जिला प्रशासन ने 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.
जानकारी देते एसपी पुष्पेंद्र सिंह.
इसे भी पढ़ें-इटावाः अंतर्जनपदीय गैंग के चार शातिर बदमाश गिरफ्तार
- राजधानी के थाना विकास नगर क्षेत्र में पुलिस ने 15000 इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
- बदमाश के पास से चार जिंदा कारतूस, एक किलो मार्फिन और अवैध तमंचा बरामद किया गया.
- संदीप सोनी नाम के इस बदमाश के ऊपर लगभग 60 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं.
- दर्ज मुकदमों में से 13 मुकदमों में यह अपराधी फरार चल रहा था.
- कड़ी पूछताछ के बाद अपराधी के पास से 13 सोने की जंजीर भी बरामद की गई.
पुलिस ने 15 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. संदीप सोनी नाम के इस अपराधी के ऊपर पहले से ही लगभग 60 मुकदमे चल रहेंहैं. जितने पुलिसकर्मी अपराधी को पकड़ने के लिए मौजूद थे, उन्हें एसएसपी कलानिधि नैथानी के द्वारा 15 हजार का इनाम दिया जाएगा.
-पुष्पेंद्र सिंह, एसपी