लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोई बड़ी आपराधिक घटना होने वाली है या फिर पुलिस के हथियारों को लूटने वाले गैंग फिर से सक्रिय हो गये हैं. ऐसे ही कई सवाल पुलिस अधिकारियों के दिमाग में उठ रहे हैं. इसका कारण है 25 अक्टूबर को सुल्तानपुर में चलती श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में विधायक मुन्नू अंसारी के गनर से उसकी कार्बाइन लूट (carbine robbery gang) की घटना हुई. इस घटना के बाद जीआरपी व स्थनीय पुलिस के अलावा यूपी एसटीएफ (UP STF) भी सतर्क हो गई है.
बीते कुछ सालों में जब भी पुलिस के हथियारों की लूट हुई है. उसके पीछे अपराधियों का किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना मकसद होता है. यूपी पुलिस के जवानों से लूटी गई कार्बाइन या 9mm पिस्टल न सिर्फ यूपी बल्कि बिहार व पंजाब तक ले जाई जाती है इनसे बड़ी वारदातो को अंजाम दिया जाता रहा है. हालांकि यूपी पुलिस ने कई बार ऐसे गिरोह के सरगनाओं को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है.
पुलिस से लूटी हुई पिस्टल से NIA अफसर की हत्या-ः25 नवंबर 2015 को लखनऊ में रहने वाले जज एएन शुक्ला के गनर की खूंखार अपराधी मुनीर (dreaded criminal Munir) ने हत्या कर पिस्टल लूट ली थी. पिस्टल की लूट के बाद पुलिस के होश इस बात को सोच कर उड़ गये कि आखिरकार पुलिस के हथियारों को लूटने वाला कौन सा नया गैंग पैदा हो गया है. 5 महीने बाद ही एनआईए (NIA) अफसर तंजील अहमद और उनकी पत्नी की लूटी हुई पुलिस की इसी पिस्टल से हत्या कर दी गई थी. जब मुनीर को गिरफ्तार किया गया था तो उसने कबूल किया था कि उसके पास कई हथियार थे. लेकिन पुलिस के हथियार से हत्या करने का मजा ही कुछ ओर है. यही नहीं उसने पुलिस की कार्बाइन व एके47 लूटने की भी योजना बनाई थी.
कार्बाइन लूट कर पंजाब में देना था वारदात को अंजाम-ःपुलिस के लूटे हुए हथियार से पंजाब में सनसनी फैलाने की भी कोशिश की जा चुकी है. एनसीआर के खूंखार सौरभ गुर्जर गैंग (NCR dreaded Saurabh Gurjar) ने हापुड़ की जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर की 25 जुलाई 2021 को कार्बाइन लूट ली थी. गैंग का इसी कार्बाइन से पंजाब में एक राजनीतिक दल की जनसभा में फायरिंग कर माहौल बिगाड़ने का मकसद था.
रईस गैंग ने पुलिस की पिस्टल से लखनऊ में की ठेकेदार की हत्या-ःलखनऊ में बिहार के रईस गैंग (Bihar Rais Gang) के शूटर फिरदौस ने गोरख ठाकुर की दिनदहाड़े हत्या की थी. इस हत्या में 9mm पिस्टल का प्रयोग किया गया था. लखनऊ पुलिस ने घटना के करीब एक महीने बाद जब 3 शूटर को मुठभेड में गिरफ्तार किया था. उनके पास से पुलिस की लूटी हुई 9mm पिस्टल भी बरामद हुई थी. हालांकि यह पिस्टल किस पुलिस अधिकारी की थी उसका पता फिलहाल पुलिस लगा रही है.
प्रदीप व दाढ़ी गैंग कार्बाइन लूटता था-ःपूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रदीप व दाढ़ी गैंग जब भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देता था, उससे पहले पुलिस की कार्बाइन की लूट करते और फिर हत्याओं को अंजाम देते थे. पुलिस इस गैंग के कई सदस्यों के पास से कार्बाइन बरामद कर चुकी है.