लखनऊ:योगी सरकार 27 जनवरी से 5 दिनों की गंगा यात्रा शुरू करने जा रही है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गंगा यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली समेत कई अन्य कार्यक्रमों के आयोजन का फैसला किया है. इस बात का विरोध विभाग के अंदर से ही शुरू हो चुका है. शिक्षकों का कहना है कि वार्षिक परीक्षा के माहौल में बच्चों को किसी अन्य दिशा में प्रेरित करना उनको लक्ष्य से भटकाने वाला है.
सीएम योगी ने गंगा यात्रा को किया रवाना
सीएम योगी ने 23 जनवरी को गंगा यात्रा के लिए गंगा रथों को अपने आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गंगा यात्रा 27 जनवरी को बिजनौर और बलिया जिले से शुरू हो रही है और 31 जनवरी को कानपुर पहुंचेगी. सीएम ने गंगा रथ को रवाना करते समय अपने संबोधन में कहा कि गंगा हमारी आस्था के साथ ही अर्थव्यवस्था का भी प्रमुख हिस्सा है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: नवनिर्वाचित बीजेपी जिलाध्यक्षों को संगठन निर्माण के दिए गए टिप्स
विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
शिक्षा निदेशालय की ओर से बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, रायबरेली, फतेहपुर, उन्नाव, मुजफ्फरनगर और कानपुर नगर के जिला विद्यालय निरीक्षकों को एक पत्र लिखकर कहा है कि यात्रा दिवसों में गंगा की निर्मलता एवं जल संरक्षण से संबंधित निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए.