लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद योगी सरकार ने 'गंगा यात्रा' निकालने का फैसला किया है. पीएम के कानपुर में 'नमामि गंगे कार्यक्रम' में गंगा की स्थिति की हकीकत जानने के बाद यह बड़ा फैसला किया गया है. योगी सरकार उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में गंगा यात्रा निकालेगी और इस गंगा यात्रा में भाजपा संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका भी होगी. योगी सरकार के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में गंगा यात्रा निकाले जाने का फैसला और पूरी कार्य योजना बनाने की बात कही है.
मुख्यमंत्री आवास पर गंगा यात्रा निकाले जाने को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर के 'नमामि गंगे कार्यक्रम' और उसकी समीक्षा की गई और आगे की कार्य योजना पर रणनीति बनाई गई. इस महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक में योगी सरकार के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
लोगों को किया जाएगा जागरूक
गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर बड़े पैमाने पर 25 जिलों में गंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसको लेकर रूपरेखा तैयार की जानी है. उत्तर प्रदेश के ये वे 25 जिले होंगे, जहां से गंगा गुजरती हैं. गंगा की साफ-सफाई को लेकर काम होगा और लोगों को गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को लेकर जागरूक करने का भी काम होगा.