उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार निकालेगी 'गंगा यात्रा', BJP संगठन की भूमिका रहेगी महत्वपूर्ण - मुख्यमंत्री आवास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद योगी सरकार ने गंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. यह गंगा यात्रा 25 जिलों से निकाली जाएगी. इस यात्रा को लेकर पूरी कार्य योजना जल्द ही बनाई जाएगी.

etv bharat
योगी सरकार निकालेगी 'गंगा यात्रा'

By

Published : Dec 15, 2019, 10:56 PM IST

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद योगी सरकार ने 'गंगा यात्रा' निकालने का फैसला किया है. पीएम के कानपुर में 'नमामि गंगे कार्यक्रम' में गंगा की स्थिति की हकीकत जानने के बाद यह बड़ा फैसला किया गया है. योगी सरकार उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में गंगा यात्रा निकालेगी और इस गंगा यात्रा में भाजपा संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका भी होगी. योगी सरकार के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में गंगा यात्रा निकाले जाने का फैसला और पूरी कार्य योजना बनाने की बात कही है.

जानकारी देते संवाददाता.

मुख्यमंत्री आवास पर गंगा यात्रा निकाले जाने को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर के 'नमामि गंगे कार्यक्रम' और उसकी समीक्षा की गई और आगे की कार्य योजना पर रणनीति बनाई गई. इस महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक में योगी सरकार के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

लोगों को किया जाएगा जागरूक
गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर बड़े पैमाने पर 25 जिलों में गंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसको लेकर रूपरेखा तैयार की जानी है. उत्तर प्रदेश के ये वे 25 जिले होंगे, जहां से गंगा गुजरती हैं. गंगा की साफ-सफाई को लेकर काम होगा और लोगों को गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को लेकर जागरूक करने का भी काम होगा.

लोगों से जुड़ेगी बीजेपी
उत्तर प्रदेश में गंगा 25 जिलों को टच करती हुई गुजरती हैं, जहां पर अब राज्य सरकार गंगा यात्रा निकालेगी और गंगा की साफ-सफाई को लेकर अभियान चलाया जाएगा. साथ ही गंगा किनारे के जो गांव हैं, उनके रहने वाले लोगों से भी बीजेपी भावनात्मक रूप से जुड़ेगी. इन लोगों को भी गंगा की साफ-सफाई को लेकर जागरूक करने का काम किया जाएगा.

यूपी के इन जिलों से निकाली जाएगी गंगा यात्रा
इन 25 जिलों में जहां से गंगा गुजरती है, उनमें प्रयागराज, बलिया, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, चंदौली, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, हापुड़, हरदोई, ज्योतिबाफुले नगर, कन्नौज, कानपुर शहर, काशीराम नगर, कौशांबी, मेरठ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, संत रविदास नगर, शाहजहांपुर, संभल, उन्नाव और वाराणसी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: आरक्षी दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन, सीएम ने की शिरकत

कार्य योजना जल्द होगी तैयार
योगी सरकार के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में पुष्टि की कि उत्तर प्रदेश में गंगा यात्रा निकाले जाने का फैसला किया गया है. इसको लेकर पूरी कार्य योजना जल्द ही बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details