ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब वाराणसी से हरिद्वार तक बनेगा गंगा एक्‍सप्रेस-वे - गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार करने का प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे देश के सबसे लंबे गंगा एक्‍सप्रेस-वे की लंबाई बढ़ाने के लिए सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं. सीएम ने गंगा एक्‍सप्रेस-वे को प्रयागराज से बढ़ाकर वाराणसी और मेरठ से बढ़ाकर हरिद्वार तक विस्‍तार करने का प्रस्‍ताव तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

cm yogi adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 11:58 AM IST

लखनऊःउत्तरप्रदेश में बनने जा रहे देश के सबसे लंबे गंगा एक्‍सप्रेस-वे को योगी सरकार और विस्‍तार देने जा रही है. गंगा एक्‍सप्रेस-वे को प्रयागराज से बढ़ाकर वाराणसी और मेरठ से बढ़ाकर हरिद्वार तक करने की तैयारी है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एक्‍सप्रेस-वे के विस्‍तार का प्रस्‍ताव तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

सीएम योगी ने प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश
केंद्र सरकार के आम बजट में हाईवे, एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्यों को और विस्तार देने की योजना को देखते हुए राज्य सरकार ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है. अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम योगी ने गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ से बढ़ाकर हरिद्वार तक और प्रयागराज से वाराणसी तक विस्तार देने का प्रस्ताव जल्‍द तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

150 किलोमीटर लंबाई बढ़ाने का प्रस्ताव
विस्‍तार के प्रस्‍ताव पर मुहर लगने के बाद देश के सबसे लंबे गंगा एक्‍सप्रेस वे की लंबाई करीब 150 किलोमीटर तक बढ़ने की उम्‍मीद है. प्रयागराज से वाराणसी तक के विस्‍तार में गंगा एक्‍सप्रेस वे के जरिये पूर्वांचल और विंध्‍य क्षेत्र के कई जिलों में विकास की नई राह खुलने की उम्मीद है. गंगा एक्‍सप्रेस-वे वाराणसी के साथ मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और चंदौली को भी जोड़ेगा. एक्‍सप्रेस वे विस्‍तार के साथ ही इन क्षेत्रों में उद्योग और पर्यटन के विकास की उम्‍मीदों को भी विस्‍तार मिलना तय माना जा रहा है.

अभी गंगा एक्‍सप्रेस-वे की लंबाई 596 किमी
मौजूदा समय में गंगा एक्‍सप्रेस-वे की लंबाई कुल 596 किमी. तय है. इसके निर्माण की लागत 36,402 करोड़ रुपये तय की गई है. मौजूदा योजना के मुताबिक गंगा एक्‍सप्रेस-वे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव और राय बरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज तक पहुंचेगा. एक्सप्रेस-वे के निर्माण का जिम्मा यूपीडा के पास है. गंगा एक्सप्रेस-वे सिक्स लेन का होगा, जिसे भविष्य में आठ लेन तक बढ़ाया जा सकेगा.

वाराणसी का होगा विकास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र को एक्सपोर्ट हब बनाने और आम बजट में एक्‍सप्रेस-वे प्रोजेक्‍ट को विस्‍तार देने के प्राविधान को देखते हुए योगी सरकार ने वाराणसी के जरिये पूर्वांचल की दिल्‍ली समेत देश के अन्‍य हिस्‍सों से कनेक्टविटी को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. जिससे कोलकाता से लेकर दिल्ली तक वाराणसी और प्रयागराज समेत प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को मजबूत किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details