लखनऊ :राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नेपाली नाबालिग लड़की से 4 लोगों ने नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप किया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने पैसों की लालच में किशोरी को जबरन कई रसूखदार लोगों तक भी भेजा और उसका शारीरिक शोषण कराया. मामले में महानगर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनको जेल भेज दिया गया है.
जानकारी देते डीसीपी उत्तरी. इस तरह हुआ खुलासा
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित किशोरी की मां महानगर पुलिस के पास पहुंची और मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी उप्रेता रसेल उर्फ छोटू को धर दबोचा. आरोपी एक निजी स्कूल का चौकीदार है. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य तीन आरोपी जीतू, अजय और वरुण तिवारी को गिरफ्तार किया है.
काम दिलाने का झांसा देकर नेपाल से लाया लखनऊ
मुख्य आरोपी उप्रेता रसेल किशोरी को नेपाल से लखनऊ काम दिलाने का झांसा देकर लाया हुआ था, लेकिन घर में बंधक बना अपने साथियों के साथ रेप करता रहा. इतना ही नहीं, पैसों के लालच में इन हैवानों ने कई रसूखदारों से भी किशोरी का शारीरिक शोषण करवाया. गर्भवती होने पर किशोरी ने परिजनों और पुलिस से आप बीती बताई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रसूखदार और डॉक्टर की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि इससे पहले आरोपियों ने जहां सामूहिक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर चुप रहने की हिदायत भी दी. साथ ही इन हैवानों ने कमरे में बंद कर उसे भूखा प्यासा रखा और उसकी पिटाई भी की. इस पूरे मामले में कुछ डॉक्टर और अन्य रसूखदारों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्होंने आरोपी चौकीदार को पैसे देकर किशोरी की अस्मत लूटी है. पुलिस अब इन रसूखदार और डॉक्टर की तलाश में भी जुटी हुई है.