लखनऊ:जनपद बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ कुछ दबंगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, दबंगों ने उस सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो बनाया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़िता इस वारदात की शिकायत को लेकर थाना, चौकी व अधिकारियों के चक्कर काटती रही. लेकिन, उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई. महिला थक-हार कर सोमवार को पुलिस विभाग के प्रदेश के मुखिया डीजीपी के पास न्याय की गुहार लेकर आई थी. लेकिन महिला को न्याय के बजाय फटकार लगाकर महिला थाना पुलिस हिरासत में पहुंचाया गया.
पीड़ित महिला के साथ ही हो रहा अपराधियों जैसा व्यवहार
पीड़ित महिला के पति का आरोप है उसकी पत्नी के साथ इलाके के ही लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसका विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई. पति का आरोप है उसकी पत्नी का दुष्कर्म करते हुए उसका एक वीडियो बनाया गया. दबंगों द्वारा उस वीडियो को नेट के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया. आरोप है कि इस घटना की शिकायत लेकर बरेली के अलीगंज थाना गया तो सुनवाई करने के बजाए उसको धमकाकर भगा दिया गया. आरोप के मुताबिक थाना पर सुनवाई न होने से नाराज सीओ व एसएसपी के पास गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सोमवार को लखनऊ डीजीपी आफिस पहुंचा तो वहां पर उसके साथ अभद्रता करते हुए थाना पर बैठा दिया गया.
अधिकारी ने दिया यह जवाब
डीसीपी मध्य सोमेन बर्मा का इस मामले में कहना है कि एक परिवार बरेली से लखनऊ अपनी फरियाद लेकर डीजीपी कार्यालय पहुंचा था. जहां पर से उसको थाना लाया गया है. सूचना बरेली पुलिस को दी गयी है. बरेली पुलिस को लखनऊ बुलाया गया है. पीड़ित परिवार की समस्या का समाधान किया जा रहा है.
गैंगरेप पीड़िता इंसाफ की गुहार लेकर पहुंची डीजीपी ऑफिस, थाने पर बैठाया - यूपी डीजीपी
बरेली की घटना उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के दावे की पोल खोलती नजर आ रही है. गैंगरेप पीड़िता न्याय की गुहार लेकर आज लखनऊ पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ परिवार को ही उल्टा हिरासत में लेकर थाना पर बैठा दिया.
गैंगरेप