लखनऊ :राजधानी में घूम रहे फर्जी पुलिसकर्मियों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी (Gang of fake policemen arrested in Lucknow) हासिल हुई है. अपने को क्राइम ब्रांच का बताकर यह गिरोह लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. इस गिरोह के निशाने पर बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष रहते थे. बड़ी घटना का खौफ दिखाकर यह गिरोह चंद मिनटों में कीमती गहने और नकदी लेकर फरार हो जाता था. यह गिरोह राजधानी में दुबग्गा क्षेत्र में किराए का मकान लेकर अब तक कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस टीम ने इस गिरोह को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है.
फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों से करते थे लूट, गिरफ्तार - फर्जी पुलिसकर्मियों के गिरोह का भंडाफोड़
राजधानी में घूम रहे फर्जी पुलिसकर्मियों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी (Gang of fake policemen arrested in Lucknow) हासिल हुई है. अपने को क्राइम ब्रांच का बताकर यह गिरोह लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. इस गिरोह के निशाने पर बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष रहते थे. बड़ी घटना का खौफ दिखाकर यह गिरोह चंद मिनटों में कीमती गहने और नकदी लेकर फरार हो जाता था.
पुलिस ने इस गिरोह के मास्टर माइंड सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें सोहेल जाफरी, मोहसिन खान, अमजद, सलमान और राज शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से यूपी पुलिस की वर्दी और कई आई कार्ड सहित 6 लाख रुपए और लूटे गए गहने और बाइक बरामद की है. इस गिरोह ने चौक, दुबग्गा, सहादतगंज, बाजारखाला सहित अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्जनों वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पहले रेकी करता था बाद में अकेली जा रही बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को पुलिसकर्मी बता उनसे असली सोने के आभूषण उतरवा नकली सामान पोटली में देकर फरार हो जाता था. जब शिकार हुई कई महिलाओं और पुरुषों ने शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने इन्हें सीसीटीवी की मदद से धर दबोचा.
यह भी पढ़ें : अनुराग हत्याकांड, दोस्तों ने उतारा था मौत के घाट, कार की मदद से शव को लगाया था ठिकाने