उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टोटल लॉस गाड़ियों के दस्तावेज की मदद से बेचते थे चोरी की कार, दो गिरफ्तार

लखनऊ में पुलिस ने चोरी की गाड़ियों का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 8 गाड़ियां बरामद हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 10:54 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 7:05 AM IST

लखनऊ: अगर आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है और आप उसका टोटल लॉस इंश्योरेंस ले रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप अपनी गाड़ी रजिस्टर सर्टिफिकेट(आरसी) जरूर कैंसिल करा दें. ‌अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी गाड़ी के कागजातों पर दूसरी गाड़ी का संचालन हो सकता है. विभूति खंड पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो चोरी की गाड़ियों का कारोबार करते थे इनके पास से आठ गाड़ी बरामद की गई है। ‌

ऐसे होता था खेल:डीसीपी ईस्ट ह्ररदेश कुमार ने बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से आठ गाड़ियां बरामद की गई हैं. यह अपराधी टोटल लॉस की उन गाड़ियों को कबाड़ी से खरीदते थे जो गाड़ी तो खत्म हो चुकी होती थी, लेकिन उनके दस्तावेज मौजूद होते थे. उन दस्तावेज के आधार पर उसी मॉडल की दूसरी गाड़ी चोरी की जाती थी. फिर उसी गाड़ी का चेचिस नंबर बदलकर टोटल लॉस में डैमेज गाड़ी आरसी लगाकर गाड़ियों को आसानी से बेच दिया जाता था. जानकारी के अभाव में लोग ऐसी गाड़ी खरीद लेते थे. ऐसे बेचते थे गाड़ी:गाड़ियों को बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर का इस्तेमाल करते थे. जहां आसानी से यह गाड़ी की फोटो व टोटल लॉस में जा चुकी गाड़ी के दस्तावेज साझा कर गाड़ियों की बिक्री कर देते थे. जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके नाम अनुभव त्रिपाठी व शाहिद अली हैं. दोनों इस कारोबार को पिछले लंबे समय से करते आ रहे हैं. पिछले दिनों राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाने में गाड़ियों की चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनसे पूछताछ के बाद इस पूरे अवैध कारोबार का पता चला.
Last Updated : Apr 29, 2023, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details