लखनऊ :राजधानी के सरोजनी नगर थाना पुलिस ने 4 शातिर अपराधियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान इन सभी आरोपियों के पास से एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर डमी कार्ड से निकाली लाखों की रकम, लैपटॉप, 18 डमी एटीएम कार्ड, 13 मैग्नेटिक एटीएम कार्ड, दो डाटा क्लोनिंग सॉफ्टवेयर, तीन एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन रीडर व कई मोबाइल बरामद किया गया है.
बता दें कि सरोजनीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को एटीएम बदल कर उसकी डाटा क्लोनिंग करने और लोगों के खाते से पैसा निकालने के आरोप में शातिर गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान उनका एक साथी फरार हो गया. पुलिस ने उनके कब्जे से डाटा क्लोनिंग करने के कई उपकरण बरामद करने का दावा किया है.
सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह के मुताबिक उन्हें शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली की लोगों के एटीएम बदलकर/चुराकर उनकी डाटा क्लोनिंग करके खाते से पैसा निकालने वाले कुछ संदिग्ध युवक इलाके में ही मौजूद हैं. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने 4 युवकों को मौके से धर दबोचा.
पूछताछ में चारों ने अपना नाम प्रतापगढ़ के जेठवारा इलाके में रहने वाले सूरज गौतम पूर्व कप्तान, इसी जिले के संग्रामगढ़ इलाका निवासी अनिल सिंह, प्रतापगढ़ के ही नसीराबाद इलाके में रहने वाले धीरज सिंह और रायबरेली जिले के सलोन थाना क्षेत्र में रहने वाली लाखन सिंह उर्फ अभिषेक बताया.