लखनऊ: गणेश चतुर्थी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने इस बाबत अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना को देखते हुए गणेश चतुर्थी के मौके पर सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न होने दी जाए. इतना ही नहीं कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए.
मुख्यमंत्री योगी ने टीम-9 की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व की तरह इस साल भी सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने पर रोक रहेगी .लोग घरों और मंदिरों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन कर सकेंगे. इस दौरान मंदिरों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. वहीं अनावश्यक भीड़ एकत्र करने पर रोक रहेगी. बैठक में उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाते हुए लोगों की आस्था को भी यथोचित सम्मान देने के निर्देश दिए.
इस दौरान सीएम ने निर्देश दिया कि डेंगू और अन्य वायरल बीमारियों को लेकर जारी प्रदेशव्यापी सर्विलांस कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जाए. बुखार और संक्रमण के अन्य लक्षणों के संदिग्ध मरीजों की पहचान की जाए.
बता दें कि इसी तरह कोरोना को देखते हुए राजधानी दिल्ली में भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक जगहों पर पूजा नहीं करने के आदेश जारी किए गए हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.डीडीएमए ने आदेश जारी करते हुए लोगों को घरों पर ही रहकर पूजा करने की सलाह दी है. अथॉरिटी के आदेश के मुताबिक, सार्वजनिक जगहों पर पूजा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-गणेश चतुर्थी पर ऐसे करें पूजा, होगी मनोवांछित फल की प्राप्ति