उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ब्रेन ट्यूमर के मरीजों को बड़ी राहत, लोहिया संस्थान में लगेगी गामा नाइफ मशीन - लोहिया संस्थान में ब्रेन ट्यूमर

लखनऊ के लोहिया संस्थान में ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए गामा नाइफ मशीन लगाने की मंजूरी सरकार ने दे दी है. मुख्यमंत्री की अनुमति मिलने के बाद प्रमुख सचिव ने संस्थान से मशीन की खरीद का प्रस्ताव मांगा है.

ETV BHARAT
लोहिया संस्थान में लगेगी गामा नाइफ मशीन.

By

Published : Jan 16, 2020, 10:46 PM IST

लखनऊ:राजधानी के लोहिया संस्थान में गामा नाइफ मशीन आने के बाद यहां के मरीजों को ब्रेन ट्यूमर का इलाज करवाने में आसानी होगी. लोहिया संस्थान में गामा नाइफ मशीन का प्रस्ताव संस्थान की तरफ से शासन को रखा गया था, जिस पर शासन की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है. इसके बाद अब संस्थान में आने वाले मरीजों को इलाज में सुविधा मिलेगी.

लोहिया संस्थान में लगेगी गामा नाइफ मशीन.

गोमती नगर स्थित लोहिया संस्थान में ब्रेन ट्यूमर के मरीजों का इलाज बड़ी आसानी से होगा. इसके लिए मरीज को अब बार-बार रेडियोथेरेपी विभाग में शिकायत भी नहीं करनी होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोहिया संस्थान में गामा नाइफ मशीन खरीदने की अनुमति दे दी है. वहीं संस्थान में न्यूरो सर्जरी यूनिट बनाने की कवायद शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री की अनुमति मिलने के बाद प्रमुख सचिव ने संस्थान से मशीन की खरीद का प्रस्ताव मांगा है, जिस पर लोहिया संस्थान ने प्रमुख सचिव और सरकार को ब्यौरा भेज दिया है.

40 करोड़ की मशीन से बेहतर मिलेगा इलाज

मस्तिष्क में होने वाले ट्यूमर के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुमति मिलने के बाद अब लोहिया संस्थान में गामा नाइफ मशीन लग जाएगी. 40 करोड रुपए की लागत से लगने वाली मशीन के लिए संस्थान के 5 स्थानों का चयन किया है. इनमें से चार मंजिला न्यू ओपीडी ब्लॉक के सामने उसके पीछे स्थान खाली है. रेडियोथैरेपी विभाग के पीछे भी हॉस्पिटल ब्लॉक में ओपीडी गेट के पास पार्किंग स्थान पर मशीन लगाई जा सकती है.

इसे भी पढे़ं- लखनऊ: बैमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details