लखनऊ:राजधानी के लोहिया संस्थान में गामा नाइफ मशीन आने के बाद यहां के मरीजों को ब्रेन ट्यूमर का इलाज करवाने में आसानी होगी. लोहिया संस्थान में गामा नाइफ मशीन का प्रस्ताव संस्थान की तरफ से शासन को रखा गया था, जिस पर शासन की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है. इसके बाद अब संस्थान में आने वाले मरीजों को इलाज में सुविधा मिलेगी.
गोमती नगर स्थित लोहिया संस्थान में ब्रेन ट्यूमर के मरीजों का इलाज बड़ी आसानी से होगा. इसके लिए मरीज को अब बार-बार रेडियोथेरेपी विभाग में शिकायत भी नहीं करनी होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोहिया संस्थान में गामा नाइफ मशीन खरीदने की अनुमति दे दी है. वहीं संस्थान में न्यूरो सर्जरी यूनिट बनाने की कवायद शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री की अनुमति मिलने के बाद प्रमुख सचिव ने संस्थान से मशीन की खरीद का प्रस्ताव मांगा है, जिस पर लोहिया संस्थान ने प्रमुख सचिव और सरकार को ब्यौरा भेज दिया है.