लखनऊ:जनपद के माल थाना क्षेत्र के पारा भदराही के निवासी रमेश की जुआरियों ने पिटाई कर दी. पीड़ित रमेश ने बताया कि सोमवार को तिवारी खेड़ा के रहने वाले कल्लू और मोनू ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी. जान से मारने की धमकी भी दी.
पीड़ित रमेश के मुताबिक वह अपने घर की ओर जा रहा था. द्वारिका खेड़ा आंगनबाड़ी के पास जुआ खेल रहे कल्लू और मोनू ने उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.