लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तीन वर्ष पहले फर्रुखाबाद में 23 बच्चों को सिरफिरे सुभाष की कैद से छुड़ाने वाले आईपीएस अधिकारी मोहित अग्रवाल समेत यूपी पुलिस के 12 पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा विशिष्ट सेवा के लिए यूपी पुलिस के छह पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल और सराहनीय कार्य के लिए 71 पुलिसकर्मियों को मेडल से नवाजा जाएगा.
कुख्यात लुटेरे पठान को ढेर करने वाले धर्मेश शाही समेत चार पुलिसकर्मी भी होंगे सम्मानित :दो बार राष्ट्रपति पदक से नवाजे जा चुके डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही को इस बार फिर गैलेंट्री पदक से सम्मानित किया जाएगा. शाही को यह सम्मान तीन वर्ष पहले खूंखार लुटेरे फिरोज पठान को बस्ती में ढेर करने पर दिया जा रहा है. उस समय धर्मेश कुमार शाही एसटीएफ गोरखपुर यूनिट में तैनात थे. प्रयागराज का रहने वाला एक लाख इनामी फिरोज पठान बस्ती और महराजगंज में दो बैंकों की लूट के मामले में वांक्षित था. फरवरी 2020 को बस्ती के महादेवा बाजार में फिरोज की एसटीएफ और बस्ती पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इसमें पठान मारा गया वहीं एक सिपाही इमरान खान घायल हो गया था. पठान एनकाउंटर में शामिल डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही, इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह और कांस्टेबल इमरान को गैलेंट्री पदक से सम्मानित किया जाएगा.