उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैलेंट ग्रुप इनकम टैक्स की छापेमारी जारी, 200 संपत्तियों के दस्तावेज मिले - 200 संपत्तियों के दस्तावेज

गुरुवार को गैलेंट ग्रुप के यूपी समेत पांच राज्यों के 60 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी रही. टीम को छापेमारी के दौरान 200 संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 1:31 PM IST

लखनऊ : बीते दो दिनों से गैलेंट ग्रुप के पांच राज्यों में ठिकानों पर चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी गुरुवार को भी जारी रही. सूत्रों के मुताबिक, 60 ठिकानों पर चल रही छापेमारी में इनकम टैक्स को अब तक करीब 600 करोड़ से अधिक के टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं. इस दौरान टीम को 7 करोड़ रुपये और 15 करोड़ के जेवरात भी बरामद हुए हैं. इनकम टैक्स की छापेमारी में सामने आया है कि गैलेंट ग्रुप के मालिकाना अपना पैसा जमीनों पर इन्वेस्ट कर रहे थे, टीम को ऐसी ही 200 संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं.

सूत्रों के मुताबिक, गैलेट ग्रुप के ठिकानों में छापेमारी में सामने आया है कि लखनऊ के महानगर इलाके में ग्रुप ने सोसाइटी की जमीन बहुत ही सस्ते दाम में खरीद कर बिल्डर के साथ मिलकर सैंकड़ों फ्लैट बनाए. अरबों रुपये की कीमत का यह भूखंड पहले सोसाइटी के नाम था, जिसे सस्ते दाम पर गैलेंट ग्रुप को बेचा गया. यही नहीं छापेमारी में मिले संपत्तियों के दस्तावेजों में कुछ ऐसी संपत्तियों का पता चला है जो बेनामी हैं. ऐसे में इनकम टैक्स के अधिकारी गैलेंट ग्रुप द्वारा खरीदी गई सभी संपत्तियों की जांच कर रहे हैं.

बता दें इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार को एक साथ यूपी, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और गुजरात में गैलेंट ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. लखनऊ में गैलेंट ग्रुप के पार्टनर शुभम अग्रवाल के महानगर स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट के फ्लैट को भी खंगाला गया था. इसके अलावा गोरखपुर में बैंक रोड स्थित ग्रुप के ऑफिस और बरगडवा इलाके में स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की थी. बता दें अत्याधुनिक संयंत्रों के माध्यम से गैलेंट ग्रुप उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और गुजरात के कच्छ में स्थित फैक्ट्रियों से हर साल एक मिलियन टन से अधिक सरिया का उत्पादन करता है. गैलेंट इस्पात लिमिटेड लोहा और इस्पात और कृषि उत्पादों का निर्माण और बिक्री करता है. कंपनी स्टील, पावर, एग्रो और रियल एस्टेट सेगमेंट के जरिए ऑपरेट करती है.

यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव: इन IAS अफसरों को मिली निष्पक्ष इलेक्शन कराने की जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details