लखनऊ : दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को जी-20 के तहत बैठकें होने जा रहीं हैं. इसका प्रभाव ट्रेनों पर भी पड़ेगा. रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है. हावड़ा, बिहार, गोरखपुर, लखनऊ से नई दिल्ली, पंजाब की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा. गोमती एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनों के संचालन पर इसका असर पड़ेगा. इस दौरान रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
कई ट्रेनों के टर्मिनल बदले :उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जी-20 समिट के चलते कई ट्रेनों के टर्मिनल बदले गए हैं. इसमें नई दिल्ली स्टेशन पर रुकने वाली 12393/94 सम्पूर्णक्रांति एक्सप्रेस आठ व नौ सितम्बर को आनंदविहार स्टेशन पर रुकेगी. इसी तरह 14003/04 मालदाटाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस दिल्ली स्टेशन पर नौ व दस को, 12565 बिहार सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस आठ व नौ को आनंदविहार स्टेशन पर, 12566 बिहार सम्पर्कक्रांति नौ व दस को आनंदविहार स्टेशन पर, 12419 गोमती एक्सप्रेस नौ व दस को निजामुद्दीन स्टेशन पर रुकेगी. ये ट्रेनें लखनऊ से एक घंटे देरी से चलाई जाएंगी. वापसी में 12420 गोमती एक्सप्रेस नौ व दस को निजामुद्दीन स्टेशन से चलेगी. 12204 सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस नौ व दस को दिल्ली के रास्ते बदले मार्ग से चलाआ जाएगी.
इन ट्रेनों को मिलेगा अतिरिक्त ठहराव :12204 अमृतसर सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस नौ व दस को बदली स्टेशन पर रुकेगी. 12280 अमृतसर सियालदाह जलियावाला बाग एक्सप्रेस दस को बदली स्टेशन पर, 12565 बिहार सम्पर्कक्रांति आठ व नौ को आनंदविहार स्टेशन पर, 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस आठ व नौ को गाजियाबाद में, 12451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस आठ व नौ को साहिबाबाद स्टेशन पर, 12559 वाराणसी नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस आठ व नौ को गाजियाबाद में, 12379 सियालदाह अमृतसर जलियावालाबाग एक्सप्रेस आठ को दिल्ली शाहदरा में, 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 20503 राजधानी एक्सप्रेस, 20505 राजधानी एक्सप्रेस सात व आठ सितम्बर को गाजियाबाद में रुकेगी.