उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

G20 Summit : ग्लोब पार्क में लगेगा जी 20 का लोगो, जानिए कितने कुंतल होगा वजन - लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जी-20 (G20 Summit) सम्मेलन के दृष्टिगत शहर में कराये जा रहे निर्माण व सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

a
a

By

Published : Jan 25, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 3:44 PM IST

लखनऊ : हजरतगंज स्थित पुराने ग्लोब पार्क में लगा विशालकाय ग्लोब एक बार फिर गति पकड़ेगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा वर्षों से बंद पड़े इस ग्लोब की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. मशीन ठीक होते ही यह ग्लोब अपनी धुरी पर घूमने लगेगा और 24 घंटे के अंतराल में एक चक्कर पूरा करेगा. इतना ही नहीं प्राधिकरण द्वारा ग्लोब के बगल में जी-20 का थ्रीडी लोगो भी लगाया जा रहा है, जोकि शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'आगामी जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत प्राधिकरण द्वारा शहर के विभिन्न पार्कों में हाॅर्टीकल्चर, लाइटिंग व रंग-रोगन आदि का कार्य कराया जा रहा है.' उन्होंने बताया कि 'मंडलायुक्त ने हाल ही में ग्लोब पार्क का नाम जी-20 पार्क किया गया है. इसके मद्देनजर चार हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैले इस पार्क में सौंदर्यीकरण के विशेष कार्य कराए जा रहे हैं. इस क्रम में पार्क में स्थित ग्लोब के बगल में जी-20 का थ्रीडी लोगो लगवाया जा रहा है. फाइबर मटीरियल से बना हुआ यह लोगो लगभग 25 फुट लंबा, 8 फुट ऊंचा और डेढ़ कुंतल वजनी होगा. मूर्तिकारों द्वारा जी-20 के लोगो को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसे जल्द ही पार्क में स्थापित कर दिया जाएगा.

निर्माण कार्य जारी


उपाध्यक्ष ने बताया कि 'स्कल्पचर पार्क के अतिरिक्त पार्क में लाइट की व्यवस्था भी उन्नत की जा रही है. इस क्रम में ग्लोब और जी-20 के लोगो को स्पाॅट लाइटों से रोशन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त पार्क में लगे सभी पाइप पोल को हटाकर इनके स्थान पर आकर्षक डेकोरेटिव पोल लगाए जाएंगे.' उन्होंने बताया कि 'पार्क में फूलदार पौधे लगाए जा रहे हैं, साथ ही बाउंड्री की मरम्मत व रेलिंग की पुताई आदि का कार्य प्रगति पर है.'

झूलों व रेलिंग की पुताई

फाउंटेन-झूलों का भी हो रहा काम : अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि 'लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के दिये गये निर्देशों के क्रम में विभिन्न नजूल पार्कों में सौंदर्यीकरण आदि के कार्य कराये जा रहे हैं.' उन्होंने बताया कि 'जीपीओ पार्क में फाउंटेन की बाॅडी के अनुरक्षण का कार्य प्रगति पर है, जिसमें पाइप लाइन का कार्य पूर्ण करा दिया गया है, वहीं, परिवर्तन चौक के पास स्थित सुभाष पार्क में पाथ-वे व रोटरी की मरम्मत व सजावट का कार्य भी पूरा होने की कगार पर है.' इस क्रम में बेगम हजरत महल पार्क में भी सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत झूलों आदि को भी ठीक करवा दिया गया है.'

स्मारक समिति के स्थानों का किया निरीक्षण :लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने स्मारक समिति के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. 1090 चौराहे के पास स्थित गोमती पार्क के निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि जहां-जहां पत्थर टूटे हैं, वहां पर सिलिकाॅन से पत्थरों को सही किया जाए, साथ ही पौधों व घास को सूखने से बचाने के लिए बोरिंग कराकर पानी देने का कार्य नियमित रूप से किया जाए, इसके अतिरिक्त उन्होंने बिजली के खम्भों की पेन्टिंग कराने व खराब लाइटों को बदलवाने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने समतामूलक चौक के बगल में स्थित पार्क व आशा ज्योति लेन का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने प्रवेश गेट की मरम्मत, पेड़ों की छंटाई व फाउंटेन को सही कराने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आशा ज्योति लेन पर बनी दुकानों से पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए, साथ ही टाइल्स की मरम्मत कराकर शौचालय के पास साइनेज बोर्ड लगाए जाएं. प्रतीक स्थल के निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि बिजली के तारों को व्यवस्थित किया जाए, साथ ही पत्थरों में आईं दरारों को ठीक कराकर जरूरत अनुसार पेन्टिंग का कार्य कराया जाए. उन्होंने कहा कि 'प्रतीक स्थल पर तैनात सुरक्षा वाहिनी के कर्मचारियों व आम जनता के लिए वहां एक उपयुक्त स्थान निर्धारित करके शौचालय का निर्माण कराया जाए.' मरीन ड्राइव के निरीक्षण में उपाध्यक्ष ने वहां लगे कैक्टस के पौधों के स्थान पर फूलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 'पाथ-वे के किनारे पैदल चलने वाले स्थान पर कहीं भी कूड़ा दिखाई न दे, इसके लिए सुरक्षा गार्डों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए वहां गंदगी फैलाने पर जुर्माने के सम्बंध में साइनेज बोर्ड लगाए जाएं.'

यह भी पढ़ें : Building Collapsed in Lucknow : अपार्टमेंट हादसे में मृत परिजन का शव न देने पर प्रशासनिक अधिकारियों से नोकझोंक

Last Updated : Jan 25, 2023, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details