उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इन प्रमुख मार्गों के लिए 78 करोड़ की धनराशि आवंटित - बांदा बाईपास

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर आठ प्रमुख मार्गों के लिए धनराशि आवंटित की गई है. यह कार्य कई जिलों में चल रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि कार्यों की गुणवत्ता और मानकों का ख्याल रखा जाए.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Jun 7, 2021, 5:39 AM IST

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर आठ मार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के चल रहे कार्य के लिए विभिन्न शर्तों पर 78 करोड़ 28 लाख 60 हजार की धनराशि शासन ने अवमुक्त की है.


इन जिलों में चल रहे कार्य

यह आठ कार्य लखीमपुर खीरी, कन्नौज, गाजीपुर, बस्ती, फिरोजाबाद, बाराबंकी मथुरा और बहराइच चल रहे हैं. इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग की तरफ से जारी किया गया है. लोक निर्माण विभाग की तरफ से जारी शासनादेश में प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि चालू कार्यो के लिए आवंटित धनराशि का व्यय वित्त विभाग से जारी दिशा-निर्देशों, वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों का अनुपालन कराते हुए करें. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यों की गुणवत्ता और मानकों का विशेष रूप से ख्याल रखा जाए. निर्धारित समयसीमा के अंदर सभी कार्य अनिवार्य से पूरे कराए जाएं.

पढ़ें:फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरे जाएंगे खाली पद


लखनऊ के लिए भी मिली धनराशि

ललितपुर, लखनऊ, मथुरा व बांदा में बाईपास, रिंग रोड व फ्लाईओवर के एक-एक चालू कार्य के लिए 41 करोड़ नौ लाख 29 हजार रुपये की धनराशि का आवंटन किया गया है. इन कार्यों में ललितपुर में महरौनी बाईपास, लखनऊ में गुरु गोविंद सिंह मार्ग पर हुसैनगंज चौराहा, बांसमंडी चौराहा, नाका हिंडोला चौराहा, डीएवी कॉलेज के मध्य थ्री लेन फ्लाईओवर निर्माण का कार्य शामिल है. इसके अलावा मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा में तीर्थ यात्रियों की सुविधा एवं ट्रैफिक नियंत्रण के लिए गिरिराज जी के चारों तरफ बाह्य परिक्रमा मार्ग के अवशेष भाग एनबीजी मार्ग से मथुरा डींग मार्ग तक फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य संपन्न होना है. बांदा में बांदा बाईपास (19.4 किमी.) का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details