उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Mar 6, 2021, 3:11 AM IST

ETV Bharat / state

स्कूल पूर्व शिक्षा तथा स्वास्थ्य शिक्षा के लिए धनराशि जारी

यूपी के लखनऊ में शुक्रवार को ईसीसीई के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की शिक्षा के लिए पुस्तकों की धनराशि के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. यह पुस्तकें तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को ही प्रदान की जाएंगी

स्कूल पूर्व शिक्षा तथा स्वास्थ्य शिक्षा के लिए धनराशि जारी
स्कूल पूर्व शिक्षा तथा स्वास्थ्य शिक्षा के लिए धनराशि जारी

लखनऊःईसीसीई के अर्न्तगत शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्कूल पूर्व शिक्षा तथा स्वास्थ्य शिक्षा हेतु बाल उपयोगी पुस्तकों की आपूर्ति हेतु राष्ट्रीय पुस्तक न्यास को अग्रिम आहरण की स्वीकृति दी गई. प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए स्वीकृति दी है.

तीन से छह वर्ष के बच्चों को दी जाएंगी पुस्तकें
शासन द्वारा जारी आदेश के बाद बाल विकास एवं पुष्टाहार (ईसीसीई) के अर्न्तगत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए यह पुस्तकें दी जाएंगी. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा प्रकाशित किताबों के क्रय के लिए समन्वित बाल विकास योजना के अर्न्तगत प्री-स्कूल किट के खर्च के लिए उपलब्ध धनराशि तीन हजार लाख रुपये में से पांच करोड़ अट्ठावन लाख दस हजार छह सौ रुपये की धनराशि वितरित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details