लखनऊःईसीसीई के अर्न्तगत शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्कूल पूर्व शिक्षा तथा स्वास्थ्य शिक्षा हेतु बाल उपयोगी पुस्तकों की आपूर्ति हेतु राष्ट्रीय पुस्तक न्यास को अग्रिम आहरण की स्वीकृति दी गई. प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए स्वीकृति दी है.
स्कूल पूर्व शिक्षा तथा स्वास्थ्य शिक्षा के लिए धनराशि जारी
यूपी के लखनऊ में शुक्रवार को ईसीसीई के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की शिक्षा के लिए पुस्तकों की धनराशि के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. यह पुस्तकें तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को ही प्रदान की जाएंगी
स्कूल पूर्व शिक्षा तथा स्वास्थ्य शिक्षा के लिए धनराशि जारी
तीन से छह वर्ष के बच्चों को दी जाएंगी पुस्तकें
शासन द्वारा जारी आदेश के बाद बाल विकास एवं पुष्टाहार (ईसीसीई) के अर्न्तगत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए यह पुस्तकें दी जाएंगी. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा प्रकाशित किताबों के क्रय के लिए समन्वित बाल विकास योजना के अर्न्तगत प्री-स्कूल किट के खर्च के लिए उपलब्ध धनराशि तीन हजार लाख रुपये में से पांच करोड़ अट्ठावन लाख दस हजार छह सौ रुपये की धनराशि वितरित की गई है.