उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 75 मार्गों के चालू कार्यों के लिए धनराशि आवंटित

यूपी में 75 मार्गों के चालू कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग ने 42 करोड़ 85 लाख 78 हजार की धनराशि आवंटित की है. लोक निर्माण विभाग ने आदेश जारी किया है कि अधिकारी 31 मार्च तक आवंटित की गई धनराशि इस्तेमाल कर लें.

By

Published : Feb 9, 2021, 9:33 PM IST

केशव प्रसाद मौर्य.
केशव प्रसाद मौर्य.

लखनऊः उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 75 मार्गों के चालू कार्यों के लिए 42 करोड़ 85 लाख 78 हजार की धनराशि अवमुक्त की है. इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण विभाग ने जारी किया है. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि हरहाल में 31 मार्च तक आवंटित की गई धनराशि इस्तेमाल कर लें.

इन जिलों में कराया जाएगा काम

इन 75 कार्यों में जनपद बहराइच में 25, सुलतानपुर में 9, रामपुर में 8, बलिया में 5, देवरिया में 4, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, हरदोई और सीतापुर में 3-3, गोरखपुर और बाराबंकी में 2-2 और बस्ती, गोण्डा, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बदायूं, फर्रूखाबाद, रायबरेली और कानपुर नगर में 1-1 कार्य शामिल हैं.

31 मार्च तक हो जाए धनराशि का उपयोग

शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपभोग 31 मार्च 2021 तक कर लिया जाए. उपोगिता प्रमाण-पत्र शासन को 30 अप्रैल 2021 तक उपलब्ध करा दिया जाए. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details