CAT 2021: 99 परसेंटाइल चाहिए तो यह रणनीति हो सकती है कारगर, जानिए क्या है विशेषज्ञ की सलाह
देश के आईआईएम, आईआईटी जैसे टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा 28 नवंबर को है. करीब 23-24 दिन बाकी है. परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र हल करने और 99 परसेंटाइल पाने की रणनीति क्या हो सकती है? इस सवाल के जवाब में ईटीवी भारत की टीम ने विशेषज्ञ से बात की. जानिए क्या है उनकी सलाह.
लखनऊ: देश के आईआईएम, आईआईटी जैसे टॉप मैनेजमेंट मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा 28 नवंबर को है. करीब 23-24 दिन बाकी है. परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र हल करने और 99 परसेंटाइल पाने की रणनीति क्या हो सकती है? इस सवाल के जवाब में ईटीवी भारत की टीम ने विशेषज्ञ से बात की.
मॉक टेस्ट के बिना नहीं बनेगी बात
कैट का पूरा प्रश्न पत्र 3 सेक्शंस में होता है. गणित, डीआईएलआर और वीएआरसी. Fundamakers के निदेशक सूर्य प्रताप सिंह कहते हैं कि इन तीनों सेक्शन को तैयार करने और परीक्षा के दौरान हल करने की रणनीति अलग अलग होनी चाहिए. उनकी माने तो बहुत सारे स्टूडेंट्स कैट के लिए तैयारी तो करते हैं, लेकिन टेस्ट टेकिंग पर ध्यान नहीं देते. यहां आपको समझना पड़ेगा कि सवाल को हल करना आना एक अलग बात है और तय समय सीमा में उसे हल करना दूसरी बात है. अगर आपका टाइम मैनेजमेंट अच्छा नहीं है तो यह तय है कि आप टेस्ट में बिल्कुल परफॉर्म नहीं कर पाएंगे. टेस्ट के बाद उसी सवाल को जवाब हल करेंगे तो आप का परफॉर्मेंस अच्छा होगा. यह जरूरी है कि आप मॉक टेस्ट लें. जितना ज्यादा मॉक टेस्ट लेंगे उतना ही ज्यादा आप टाइम मैनेजमेंट को बेहतर कर सकेंगे. एग्जाम के दौरान प्रेशर हैंडलिंग स्ट्रेस मैनेजमेंट बेहतर होगा.