लखनऊ:कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से पीएम केयर फंड में धनराशि जमा करने का आग्रह किया था. जिसके बाद राज्य मंत्री वीरेंद्र तिवारी लगातार अपने क्षेत्र के लोगों से पीएम केयर फंड में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं. इसी के चलते शनिवार को राजधानी लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस में उप जिलाधिकारी को लोगों ने चेक भेंट की. साथ ही एसडीएम सरोजनी नगर ने बताया कि लोगों ने जो धनराशि दी है, उसका इस्तमाल मेडिकल उपकरण किट खरीदने में किया जा रहा है.
आजाद गेस्ट हाउस में हुआ पत्रकार सम्मान कार्यक्रम
शनिवार को बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित आजाद गेस्ट हाउस में पत्रकार सम्मान समारोह व पीएम केयर फंड में धनराशि जमा करने का कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी व उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे. इस दौरान राज्य मंत्री वीरेंद्र तिवारी व एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं का फूल बरसाकर स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें:यूपी में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 4084