उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के 5 भवनों के लिए करोड़ों की धनराशि स्वीकृत

सुगम्य भारत अभियान फेज-2 के तहत लखनऊ के पांच भवनों के लिए एक करोड़ 95 लाख 87 हजार रुपए की स्वीकृति मिल गई है. लखनऊ के इन भवनों के लिए स्वीकृत लागत के सापेक्ष 20 प्रतिशत की धनराशि द्वितीय किस्त के रूप में शर्तो के अधीन दी गई है.

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jan 24, 2021, 9:47 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सुगम्य भारत अभियान फेज-2 के तहत राजधानी लखनऊ के पांच भवनों के लिए एक करोड़ 95 लाख 87 हजार रुपये वित्तीय स्वीकृति (द्वितीय किस्त) प्रदान कर दी है. इस संबंध में वित्तीय वर्ष 2020-21 वित्त विभाग के शासनादेश में विहित प्रावधानों के तहत सुगम्य भारत अभियान फेज-2 के अन्तर्गत लखनऊ के इन भवनों के लिए स्वीकृत लागत के सापेक्ष 20 प्रतिशत की धनराशि द्वितीय किस्त के रूप में शर्तो के अधीन दी गई है.

इन भवनों के लिए धनराशि स्वीकृत

जारी शासनादेश के अनुसार उर्दू एकेडमी, विभूति खंड, गोमतीनगर के लिए 16.04 लाख रुपए, विद्युत सुरक्षा निदेशालय, विभूति खंड, गोमतीनगर के लिए 21.53 लाख रुपए, मत्स्य निदेशालय-7 फैजाबाद रोड, बाबूगंज के लिए 30.26 लाख रुपए, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, बक्शी का तालाब के लिए 94.76 लाख रुपए और उत्तर प्रदेश सेतु निगम, मदन मोहन मालवीय मार्ग के लिए 33.28 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

पहले भी दी गई धनराशि

बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न सरकारी भवनों की मरम्मत कराने के लिए धनराशि स्वीकृत कर चुकी है. इसके तहत इन भवनों का कायाकल्प किया जा रहा है, जिससे यह भवन और ज्यादा समय तक स्थापित रह सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details