लखनऊ: जिला प्रशासन कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करके लोगों को यह संदेश दे रहा है कि अब कोरोना वायरस की बढ़ती हुए लहर के चलते किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसी के चलते गुरुवार को पहले गोमती नगर का फन रिपब्लिक मॉल सील कर दिया गया. इसके बाद अलीगंज क्षेत्र के तीन अलग-अलग प्रतिष्ठान को सील किया गया है.
लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर फन मॉल सीज - कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर फन मॉल सीज
राजधानी लखनऊ में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले में गोमती नगर का फन रिपब्लिक मॉल, अलीगंज क्षेत्र के तीन अलग-अलग प्रतिष्ठान समेत सुमित बिल्डिंग में स्थित माई बार को भी सील कर दिया है.
फन मॉल
बता दें कि उप जिलाधिकारी सदर के द्वारा सुमित बिल्डिंग में स्थित माई बार में कोरोना प्रोटोकाल का पालन ने होने पर उसे भी सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से प्रतिष्ठान चलाने वाले कारोबारियों में हड़कंप मचा है.