उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक ऐसी पाठशाला, जहां इस अंदाज में बच्चे करते हैं पढ़ाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड में एक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई मस्ती के साथ कराई जाती है. इस तरह की पढ़ाई से एक तरफ जहां बच्चों का मन लगता है, तो वहीं उनका मानसिक विकास भी होता है. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को गंभीर सामाजिक मुद्दों के बारे में भी बताया जाता है.

etv bharat
मस्ती की पाठशाला.

By

Published : Dec 5, 2019, 3:57 PM IST

लखनऊ:सरकारी स्कूल में बच्चों को आपने टाट या पट्टी पर बैठकर पढ़ते हुए देखा होगा, लेकिन मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले इस स्कूल में बच्चे नाचते-गाते हुए पढ़ाई करते हैं. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गुमानी खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय के बच्चे नाच-गाकर मस्ती के साथ पढ़ाई करते हैं. इस मस्ती की पाठशाला में छात्रों को शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई के साथ अलग-अलग चीजें भी सिखाई जाती हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

एक तरफ जहां बच्चे डांस करते हुए पहाड़ा को सीखते हैं, तो वहीं पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या जैसे तमाम सामाजिक विषयों के बारे में भी उन्हें नाटक और डांस के जरिए बताया जाता है. बच्चों का कहना है कि उन्हें मस्ती की पाठशाला में खूब मस्ती करने को मिलती है. मस्ती के साथ-साथ उनकी पढ़ाई भी पूरी हो जाती है.

इसे भी पढ़ें-रवि किशन ने संसद में उठाई आवाज, गोरखपुर में बने संघ लोक सेवाओं की सभी परीक्षाओं के केंद्र

प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका वंदना यादव ने बताया कि मस्ती की पाठशाला में बच्चों को डांस और खेल-कूद के जरिए पढ़ाई कराई जाती है. साथ में गंभीर सामाजिक मुद्दों के बारे में भी उन्हें बताया जाता है. उनका कहना है कि बच्चे देश के भविष्य हैं और अभी से उनके दिमाग में ऐसे गंभीर विषयों के बारे में जानकारी देना बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details