लखनऊ:सरकारी स्कूल में बच्चों को आपने टाट या पट्टी पर बैठकर पढ़ते हुए देखा होगा, लेकिन मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले इस स्कूल में बच्चे नाचते-गाते हुए पढ़ाई करते हैं. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गुमानी खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय के बच्चे नाच-गाकर मस्ती के साथ पढ़ाई करते हैं. इस मस्ती की पाठशाला में छात्रों को शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई के साथ अलग-अलग चीजें भी सिखाई जाती हैं.
एक तरफ जहां बच्चे डांस करते हुए पहाड़ा को सीखते हैं, तो वहीं पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या जैसे तमाम सामाजिक विषयों के बारे में भी उन्हें नाटक और डांस के जरिए बताया जाता है. बच्चों का कहना है कि उन्हें मस्ती की पाठशाला में खूब मस्ती करने को मिलती है. मस्ती के साथ-साथ उनकी पढ़ाई भी पूरी हो जाती है.