उन्नाव/लखनऊ:उन्नाव का चर्चित दुष्कर्म मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल रविवार दोपहर को दुष्कर्म पीड़िता कार से जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी. इसी दौरान रायबरेली के गुरुबख्शगंज क्षेत्र में अटौरा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक, कार से भिड़ गया. इस हादसे में कार सवार पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीड़िता और उसका अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
कब कब क्या हुआ-
जून 2017 में उन्नाव की एक नाबालिग ने जिले के बांगरमऊ विधानसभा से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़िता ने कहा कि जब मैं कुलदीप सेंगर के घर काम मांगने गई तो उन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म किया और किसी से कहने पर या पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
पिता की पुलिस हिरासत में मौत (3 अप्रैल 2018)
आरोप है कि 3 अप्रैल 2018 को विधायक के भाई ने पीड़िता के पिता के साथ जेल में मारपीट की. जिसके बाद पुलिस की हिरासत में ही लड़की के पिता की मौत हो गई. पीड़िता के पिता की मौत से पहले उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने विधायक के भाई और कुछ पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था.
सीएम आवास के सामने किया आत्मदाह का प्रयास (8 अप्रैल 2018)
पुलिस हिरासत में पिता की मौत के बाद भी जब प्रशासन सक्रिय नहीं हुआ तो पीड़िता ने सीएम आवास के सामने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. इसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया और प्रशासन ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए और फिर सीबीआई ने ही कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार किया. इस मामले में हो रही देर के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी हस्तक्षेप किया था.
आरोपी विधायक से मिलने पहुंचे सांसद साक्षी महराज (5 जून 2019)
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महराज ने पिछले महीने 5 जून को रेप की सजा काट रहे बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर से जेल में मुलाकात की थी. इस पर रेप पीड़िता ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि जिले के सांसद के पास पीड़ितों से मिलने का समय नहीं है, लेकिन वो अपराधियों से मिलने जेल तक पहुंच जाते हैं.