उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Nagar Nigam: कूड़ा उठाने वाले छोटे हाथी से होती है 10 से 15000 की तेल चोरी, अब 700 गाड़ियों का लगा लें हिसाब - गोमती नगर स्थित केंद्रीय कार्यशाला

लखनऊ नगर निगम में तेल चोरी का गंदा खेल चल रहा है. अधिकारी और कर्मचारियों की सांठगांठ से लाखों के वारे-न्यारे हो रहे हैं. इतना ही नहीं तेल चोरी करके खुलेआम उसे बेचा जा रहा है. लेकिन इस खेल में सभी के शामिल होने के कारण खामोशी बनी हुई है.

Lucknow nagar nigam  Lucknow latest news  etv bharat up news  Lucknow Nagar Nigam  राजधानी में तेल का खेल  कूड़ा उठाने वाले छोटे हाथी  700 गाड़ियों का लगा लें हिसाब  Fuel theft from garbage vehicles  vehicles of Lucknow Nagar Nigam  लखनऊ नगर निगम  लाखों के वारे-न्यारे  गोमती नगर स्थित केंद्रीय कार्यशाला  नगर आयुक्त अजय द्विवेदी
Lucknow nagar nigam Lucknow latest news etv bharat up news Lucknow Nagar Nigam राजधानी में तेल का खेल कूड़ा उठाने वाले छोटे हाथी 700 गाड़ियों का लगा लें हिसाब Fuel theft from garbage vehicles vehicles of Lucknow Nagar Nigam लखनऊ नगर निगम लाखों के वारे-न्यारे गोमती नगर स्थित केंद्रीय कार्यशाला नगर आयुक्त अजय द्विवेदी

By

Published : Feb 16, 2022, 10:31 AM IST

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम में तेल चोरी का गंदा खेल चल रहा है. अधिकारी और कर्मचारियों की सांठगांठ से लाखों के वारे-न्यारे हो रहे हैं. इतना ही नहीं तेल चोरी करके खुलेआम उसे बेचा जा रहा है. लेकिन इस खेल में सभी के शामिल होने के कारण खामोशी बनी हुई है. बता दें कि 2 दिन पहले ही नगर निगम के अधिकारियों ने गोमती नगर स्थित केंद्रीय कार्यशाला से तेल चोरी का मामला पकड़ा है. इसमें विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही हैं. लेकिन इस पूरे खेल की जड़ें काफी गहरी नजर आ रही हैं. जनता की गाढ़ी कमाई का लाखों रुपया हर महीने तेल चोरी की आड़ में अधिकारियों और कर्मचारियों की जेबों में जा रहे हैं.

नगर निगम में करीब 700 गाड़ियां है. इनमें तेल की सबसे ज्यादा मांग कूड़ा उठाने वाले ट्रक व हाईवा चलाने वाले करते हैं. रोजाना का 60 से 100 लीटर तक डीजल मिलता है. एक अनुमान के मुताबिक ड्राइवर इसमें से आधे से अधिक चोरी कर बेच लेते हैं. यह सारा खेल गाड़ी संचालन और तेल जारी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी में होता है. इस पूरे खेल में सभी का हिस्सा बंटा हुआ है. नाम न छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि सबसे अधिक 40000 महीना तक हाईवा चलाने वाला देता है. इसी तरह सबसे कम 10 से 15000 छोटा हाथी चलाने वाला देता है.

लखनऊ नगर निगम

इसे भी पढ़ें - राबर्ट्सगंज पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को दबोचा, जेल भेजा

रात 10 बजे के बाद होती है चोरी

जानकारों की मानें तो तेल चोरी का यह खेल केंद्रीय कार्यशाला के सामने कंपोस्ट प्लांट में चल रहा है. यह केंद्रीय कार्यशाला गोमती नगर में स्थापित है. इसके अलावा बाला कदर रोड स्थित मार्ग प्रकाश कार्यालय पर भोर में और रात 10 बजे के बाद तेल चोरी का काम किया जाता है.

मामले दबाते रहे अधिकारी

हैरानी की बात है कि नगर निगम में चल रहे तेल के इस खेल को देखने के बावजूद अधिकारी अपनी आंखें मूंदे बैठे हैं. बीते महीने सामने आए रिपोर्ट से पता चला था कि एक टाटा 207 को 11 से 20 नवंबर तक 178 लीटर डीजल दिया गया. इस हिसाब से इसे रोजाना औसत 133 किलोमीटर चलना चाहिए था. रोजाना जो तेल दिया गया उस हिसाब से यह गाड़ी निगम के 8 जोन के चक्कर लगा सकती थी. लेकिन यह एक ही जोन में महज 20 किलोमीटर के दायरे में काम करती रही. तेल चोरी के खेल का खुलासा दो साल पहले ऑडिट रिपोर्ट में भी हुई थी. वहीं, बिना पूरे रिकॉर्ड के गाड़ियों को तेल दिया जाता रहा है. लेकिन खुलासे के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई.

अधिकारी कर रहे ये दावा

लखनऊ नगर निगम में तेल चोरी का मामला सामने आने के बाद अधिकारी अब बड़े-बड़े दावे करने में लगे हैं. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम में अब सीएनजी वाली गाड़ियां ही आएगी, जो गाड़ी कार्यशाला के बाहर खड़ी होती है उनके लिए दूसरी जगह खड़ी करने की व्यवस्था होगी. टंकी में सेंसर लगवाकर उन्हें सुरक्षित किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details