लखनऊ:दीपावली त्यौहार में खाद्य सामग्री में होने वाली मिलावट को रोकने के लिए जिला प्रशासन और एफएसडीए की टीम शुक्रवार से छह दिवसीय खास अभियान चलाएगी. दीपावली के मौके पर प्रयोग होने वाले खाद्य पदार्थ जैसे खोया, खाद्य तेल, वनस्पति, घी विभिन्न प्रकार की मिठाई, रंगीन मिठाई, खिलौनों में मिलावट की शिकायतें मिलती हैं. ऐसे में इन खाद्य पदार्थों में मिलावट न हो और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए 7 से 12 नवम्बर तक खास अभियान चलाया जाएगा.
दीपावली पर खोया की मिलावट को लेकर बड़े पैमाने पर शिकायतें मिलती हैं. इसकी रोकथाम के लिए हर वर्ष एफएसडीए की टीम छापेमारी करती है. इस बार खोया की मिलावट और इससे होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके. इस बात को ध्यान में रखते हुए अभी से टीमों का निर्धारण कर दिया गया है जो राजधानी लखनऊ में खोए की बिक्री को लेकर पड़ताल करेंगे.