लखनऊ:विधानसभा की सभी कैंटीनों में एफएसडीए विभाग की टीम ने छापेमारी की. FSDA की टीम ने खाने की गुणवत्ता की जांच की. मुख्यमंत्री शिकायती पोर्टल पर कैंटीनों की शिकायत हुई थी. जांच में विधानसभा की कैंटीन के खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठे थे. पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल की सभी कैंटीन पर भी एफएसडीए टीम ने छापा मारा. विधानसभा की कैंटीन प्राइवेट संस्था चला रही है.
लखनऊ: विधानसभा कैंटीन में एफएसडीए टीम ने की छापेमारी - एफएसडीए विभाग
राजधानी लखनऊ में एफएसडीए विभाग की टीम ने विधानसभा की सभी कैंटीनों पर छापेमारी की है. छापेमारी में कैंटीन के खाने की गुणवत्ता की जांच की गई है.
![लखनऊ: विधानसभा कैंटीन में एफएसडीए टीम ने की छापेमारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3923604-thumbnail-3x2-i.jpg)
एफएसडीए टीम ने विधानसभा कैंटीन में छापेमारी की
एफएसडीए टीम ने विधानसभा कैंटीन में छापेमारी की
खाने की गुणवत्ता पर हुई शिकायत-
- विधानसभा कैंटीन के खाने की गुणवत्ता को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं.
- विधानसभा कैंटीन के खाने की गुणवत्ता को सुधारे जाने की मांग की जा चुकी है.
- सुनवाई नहीं होने पर आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के बाद एफएसडीए की टीम सक्रिय हुई.
- खाद्य पदार्थों का सैम्पल ले लिया है. लैब में परीक्षण के उपरांत कैंटीन संचालक पर कार्रवाई की जाएगी.